उदयपुर। राजस्थान लोन टेनिस के आज जयपुर के लिंचाना पैलेस होटल में सम्पन्न हुए चुनाव में उदयपुर के टेनिस खिलाड़ी डॉ. दीपाकर चक्रवर्ती निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये।
डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि हाल ही में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त होने से अब विभिन्न वर्गो की टेनिस प्रतियोगिता राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के माण्यम से करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य क्रीडा परिषद द्वारा वर्तमान में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेताओं एवं उप विजेताओं को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में प्रोत्साहन राशि ऑन लाइन आवेदन करने पर दी जा रही है। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को जयपुर के जमना टेनिस अकादमी में निःशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है।