उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग में कार्यरत सहा.आचार्य डॉ. भारत सिंह देवड़ा को जयपुर में यूनी टीस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टू पुर्तगाल से डॉ जेएम आरएस टैवर्स ,यूनिवर्सिटी ऑफ मोलाइस से प्रो हेड डॉ फ्रांसिस्को डी वर्जीलियो व के के कंसलटेंसी जयपुर के सीईओ विजय सिंह राठौड़ उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस सम्मेलन में विशेष रूप से उन्हें सम्मानित किया जिनके आजीवन योगदान ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों को राष्ट्र हित में प्रभावित करने के साथ भावी पीढ़ियों को प्रेरित किया है।
डॉ. देवड़ा के नाम 5 पेटेंट, 5 प्रकाशित पुस्तकें और 11 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं।
डॉ. देवड़ा का 29 वर्षों से अधिक का गौरवपूर्ण कार्यकाल कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। उनके अनुसंधान, नवाचार, और युवा प्रतिभाओं के मार्गदर्शन ने शिक्षा जगत और उद्योग दोनों में अमिट छाप छोड़ी है।
अपने स्वीकृत भाषण में डॉ. देवड़ा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार मेरे सहयोगियों, छात्रों और राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अटूट समर्थन का प्रतीक है। यह मुझे उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास करने और वैश्विक ज्ञान समुदाय में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।”