उदयपुर, 24 जून। करेंसी मेन के नाम से मशहूर लेकसिटी के डॉ. विनय भाणावत का ‘‘भारत श्री’’ पुरस्कार के लिए चयन किया गया हैै।
भारत श्री राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आगामी 11 अगस्त रविवार को इंदौर (म.प्र.) स्थित होटल मेरियोट में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. सिसोदिया डॉ. भाणावत को भारत श्री राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजेंगे। डॉ. भाणावत को यह सम्मान कौमी एकता एवं नोटाफिलिस्ट के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हेतु प्रदान किया जाएगा।
डॉ. भाणावत का भारत श्री राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयन
