यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉक्टर अरुणा शर्मा का संस्थान की प्रतापगढ़ टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया

प्रतापगढ़/यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुणा शर्मा का पहली बार प्रतापगढ़ आगमन होने पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल टीम प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुणा शर्मा का स्वागत पूरी टीम द्वारा राजकीय जनजाति विकास विभाग प्रतापगढ़ कार्यालय में किया गया डॉ अरुणा शर्मा यहां शैक्षिक संगठन की गोष्ठी में पधारी थी । मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रतापगढ़ निवासी एडवोकेट स्वर्गीय श्रीअजीत जी मोदी के निधन होने पर यहां उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई , उसके बाद ह्यूमन राइट काउंसिल की पूरी टीम द्वारा स्व. मोदी के निवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की गई ।
इस अवसर पर ह्यूमन राइट काउंसिल के जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा छोटी सादड़ी जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कोठारी अरनोद, जिला सचिव श्री महावीर जैन अचनारा, जिला महामंत्री श्री संजय शाह अरनोद, प्रतापगढ़ नगर अध्यक्ष श्री दीपेश कुनिया, सचिव असगर अली जी बोहरा, सुहागपुरा ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल जी मीणा, विष्णु जी नागदा नागूराम जी निनामा,और मयंक पटवा, निलेश मिंडा सहीत ह्यूमन राइट काउंसिल टीम  प्रतापगढ़ के कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!