उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने अपने विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के जन्मदिवस पर उन्हें उपहार के रूप में पौधे देने की नई पहल प्रारंभ की है।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल के द्वारा शुरू की गई इस पहल को धरती पर जीवन बचाने के एक प्रयास के रूप में अभिभावकों द्वारा सराहा गया। विद्यालय द्वारा जिस भी छात्र का जन्मदिन होता है, उसे एक पौधा उपहार के रूप में स्वयं अपने करकमलों से प्रदान करते हैं तथा उन्हें उस पौधे को घर के आँगन या घर के आस-पास के क्षेत्र में रोपित कर, नियमित पानी देकर उसे बड़ा करने का संकल्प भी दिलवाते हैं। छात्र पौधा पाकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं और प्राचार्य महोदय के निर्देशों का सहर्ष पालन भी कर रहे हैं। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि ये छात्र ही देश की भावी पीढ़ी है और हम इन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाकर वृक्षारोपण करवाते हैं तो अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले समय की चुनौतियों को कम कर एक सुरक्षित व अनुकूल पर्यावरण का निर्माण कर सकते हैं।