डूंगरपुर जिले में सुरक्षा की दोहरी पहल

सड़क सुरक्षा माह और साइबर जागरुकता अभियान
बाइक रैली से सड़क सुरक्षा का संदेश
डूंगरपुर, 7 जनवरी। डूंगरपुर जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह और साइबर जागरुकता अभियान का आगाज किया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जिला कलक्ट्रेट से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हॉस्पिटल मोड़, नया बस स्टैंड, होते हुए लक्ष्मण ग्राउंड पहुंचकर बाइक रैली का समापन हुआ। रैली में पुलिस, परिवहन, ऑटो डीलर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।  अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के बारे में जागरुकता लाना है। एक माह तक सेमिनार, कार्यशालाएं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, कार में सीट बेल्ट लगाना और ओवर स्पीडिंग से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।
हेलमेट को बोझ न समझें, यह जान बचा सकता है- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत अहम है। अभियान के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने से सड़क दुर्घटना में जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा सहित अन्य अधिकारी व अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।
  साइबर जागरुकता अभियान बुकलेट का विमोचन-
साइबर जागरुकता अभियान के तहत फर्जी क्रेडिट मेसेज फ्रॉड, फर्जी लोन एप, वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड, फर्जी हेल्पलाइन नंबर, ऑनलाइन खरीदारी आदि के नाम पर आमजन से होने वाली धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को रोकने के लिए डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन की पहल पर जिले में साइबर जागरुकता अभियान शुरू हुआ।  इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने साइबर क्राइम पुलिस  थाना, डूंगरपुर की ओर से तैयार की गई ष्साइबर जागरुकता अभियानष् बुकलेट का विमोचन किया । बुकलेट के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों से बचाव व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के टिप्स
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि किसी अनजान कॉल पर विश्वास कर व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी शेयर नहीं करनी है। किसी एप या वेबसाइट पर किसी लिंक पर क्लिक न करें।  फोन पर कोई पुलिस अधिकारी बनकर कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर पैसों की मांग करें तो विश्वास न करें और नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें। सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती न करें। अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड नंबर का एसएमएस अलर्ट एक्टिव रखें और अनावश्यक एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!