डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस महीनों में कांग्रेस नेताओं को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार की लोकप्रिय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूल, इंदिरा रसोई योजना और अन्नपूर्णा पैकेट योजना को बंद कर दिया। साथ ही, उन्होंने बिजली कनेक्शन और माफी, टूटी सड़कों और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके भाषण एक ही रटे-रटाए ढर्रे पर होते हैं और उनमें किसी नई योजना या जनसुनवाई की कोई बात नहीं होती। डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और गुजरात के लोगों को राजस्थान में ठेके दिए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि पांच कैबिनेट बैठकों में अडानी को जमीन आवंटित की गई।
उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में भाजपा शून्य पर है और जनता उन पर विश्वास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव तक नहीं करवा पा रही है। कांग्रेस ने चौरासी और सलूंबर सीटों पर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है और चौरासी में नए युवा कांग्रेस नेता को टिकट देकर नया प्रयोग किया है।
रघुवीर सिंह मीणा की नाराजगी के सवाल पर डोटासरा ने बताया कि उन्होंने मीणा से बातचीत की है, और मीणा ने स्पष्ट किया कि पार्टी उनके लिए मां समान है और वे पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले, डोटासरा ने महाराजा महेंद्र सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, दिनेश खोडनिया और राज सिंह झाला भी मौजूद थे।