अयोध्याजी से आये पूजित अक्षत से घर-घर निमंत्रण

हर घर हर परिवार पहुँच रहे राम भक्त 
उदयपुर, 8 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त उदयपुर शहर राममय बनता दिख रहा है, युवाओं की टोलिया इस सर्द मौसम में भी शहर के साथ घर-घर जाकर आम जनमानस को अयोध्या से आए पूजित अक्षत श्री राम मंदिर का चित्र और कर पत्रक देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का अनुग्रह कर रहे हैं।
हर नगर, बस्ती एवं उपबस्ती जैसी रचना बनाई वैसे ही कार्यकर्ताओं की टोलियां घर घर पहुंच संपर्क एवं निमंत्रण पत्रक भेंट कर रहे है, कल और यह अभियान रहेगा, फिर कार्यकरता ओर समाजजन 22 जनवरी की तैयारी में जुट जाएंगे।
शहर के विभिन्न मोहल्ले में, बस्तियों में रामभक्तों की टोलियां जब अयोध्या से आए पूजित अक्षत का कलश लेकर पहुँच रहे है तो माताएं बहने उत्साह से सराबोर होकर तिलक लगाकर उसका पूजन कर रही है। जैसे-जैसे 22 जनवरी समीप आ रही है वैसे ही लोगों का उत्साह और बढ़ता ही जा रहा है। सभी प्राण प्रतिष्ठा दिवस को दीपोत्सव के रूप में मनाने को लेकर उत्साहित है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!