अयोध्याजी से आये पूजित अक्षत से घर-घर निमंत्रण प्रारम्भ
उदयपुर, 1 जनवरी। अयोध्याजी मे आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामभक्तों की टोली द्वारा उदयपुर के 9 नगर और 2 खंड में घर घर संपर्क प्रारम्भ किया। इसमें अयोध्या जी से आये पूजित अक्षत निमंत्रण स्वरूप भेट किये और परिवार सहित मार्च माह के बाद दर्शन हेतु जाने का निमंत्रण दिया। 22 जनवरी को महाउत्सव के रूप में अपने नजदीक के मंदिर में ही सर्व समाज द्वारा आयोजन करने का आग्रह भी किया।
घर-घर संपर्क में आयोध्याजी से आये अक्षत, राम मंदिर जानकारी का पत्रक और राम मंदिर का चित्र भेंट किये गए।
झामेश्वर खंड
इधर झामेश्वर खंड के कानपुर-खेड़ा गांव के 37 मंदिर एवं देवरे की संयुक्त भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कनपुरिया भेरू जी से होते हुए विडिया श्याम, लिंबडिया श्याम, चारभुजा जी, जैन मंदिर होते हुए धर्मराज मंदिर झल्लार की घाटी पर समापन हुआ जिसमें सभी समाजों के रामभक्तों ने जोश और उत्साह से लिया।
सर्व समाज ने अक्षत कलशो को सुंदर रथ में सजाकर पूरे गांव क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभा यात्रा कानपुर से होती हुई खेड़ा होते हुए पुनः कानपुर पहुंची।
मार्ग में श्रावको द्वारा आरती एवम पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। साथ ही आतिशबाजी और उदगोष लगाते हुए सभी श्रद्धालु साथ चल रहे थे ।
टीडी खंड
टीडी के पास अमरपुरा गांव में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया गया
एकलिंग खंड
एकलिंग खंड के 20 गावों में अक्षत्र स्वागत एवं भव्य आयोजन संपन्न हुआ।