उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप प्लैटिनम, उदयपुर द्वारा श्री जिनदत्त सुरी धर्मशाला (वासुपुज्य) सूरजपोल ,उदयपुर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप”रक्त गौरव”2.0में शिक्षक,स्वतंत्र पत्रकार योवन्त राज माहेश्वरी ने आज 50 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर सभी के लिए एक नेक संदेश दिया। उनका कहना हैं की कई बार रक्त की अनुपलब्धता से जन हानि होती हैं।यदि स्वस्थ व्यक्ति समय-समय पर रक्तदान करें तो कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। कई बार अस्वस्थ व्यक्ति जिनको रक्त की जरूरत होती है उनके परिजन भी अपनों के लिए रक्त देने से घबराते हैं। ऐसी परिस्थितियों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त एकत्रित कर कई लोगों के जीवन को बचाया जाता है , इसीलिए कहा गया है रक्तदान महादान।
50वीं बार किया रक्तदान
