उदयपुर, 30 मई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी रवि बमनावत ने बताया कि ब्लड बैंक, एम.बी., उदयपुर द्वारा ब्लड संग्रहण किया गया। इसमें 51 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। संस्थान प्राचार्य डॉ. सैयद इरशाद अली ने अतिथियों का स्वागत किया। एमबी से आए मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक छोलक, डॉ. संदीप एवं काउंसलर प्रमोद कुमार सिंह ने रक्तदान की महत्ता व रक्तदान संबंधी नियम से अवगत कराया। मंच संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती नन्दिनी सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए आमजन को जीवन में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के विनोद कोठारी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान
