खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटिया थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बुधवार देर शाम कार्यवाही करते हुए भानवा में हैड कांस्टेबल बदाराम ने गस्त के दौरान कनबई बरवा रोड पर अभियुक्त कावा पुत्र जीवा मीणा निवासी कनबई से 6 लीटर प्लास्टिक के जरीकेन में देसी हथकड़ शराब को परिवहन कर रहा था। पुलिस जाब्ता को देखकर अभियुक्त जरीकेन को बीच रास्ते में छोड़कर पगडंडी रास्ते से फरार हो गया। मौके पर छोड़े गए जरीकेन का ढक्कन खोलकर अंदर देखने पर एवं सुघने एवं चखने से ज्ञात हुआ कि जरीकेन में कुल 6 लीटर देसी महुआ हतकढ़ शराब होना पाया गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
24 बोतल बियर जब्त
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल बुधवार देर शाम कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक कालू लाल द्वारा कांतिलाल पुत्र बदा अहारी निवासी पाड़ेला से बिना वैध कागजात के अभाव में 24 बोतल बियर अपने कब्जे में रखते हुए परिवहन करते हुए पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।