पीएचसी घंटाली पर आगजनी प्रकरण में डाॅक्टर को हटाया, ठेकाकर्मी स्वीपर की सेवा समाप्त

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सीएमएचओ मौके पर पहुंचकर घटना क्रम के बारे में लिया संज्ञान
प्रतापगढ़। पीएचसी घंटाली पर गुरूवार रात को हुई आगजनी प्रकरण एवं हंगामें का वीडियो वायरल होने पर जिला कलक्टर डाॅ अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने घटना क्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में पीएचसी के चिकित्सक को हटा दिया। जबकि प्रकरण में मुख्य आरोपी स्वीपर की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी। वहीं घटना क्रम के उच्च स्तरीय जांच के लिए बीसीएमओ के साथ ही तीन सदस्यों की जिला स्तरीय कमेटी बनाई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि गुरूवार देर रात्रि को पीपलखूंट उपखण्ड अंतगर्त पीएचसी घंटाली पर आगजनी और हंगामे का प्रकरण वायरल हुआ था। इस संबंध में शुक्रवार को पीएचसी पर पहुंचकर घटना क्रम की वास्तविक स्थिति की पड़ताल की। उन्होंने घटना क्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मामला गुरूवार रात्रि करीबन 8.30 बजे के आस-पास का बताया गया है। मौके पर मौजूद स्टाफ एवं रोगियों के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। जिसमें प्रथम दृष्टया में पीएचसी पर साफ-सफाई के ठेके पर तैनाज भरत गौसर नाम के व्यक्ति द्वारा स्टोर की कुछ सामग्री को आग लगाने की बात सामने आई। आग की स्थिति से पीएचसी पर उहापोह की स्थिति बन गई। पीएचसी पर स्टाफ और ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर मौके पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी भाग निकला। इस प्रकरण में चिकित्सक डाॅ जितेंद्र सहवाग पर प्रथम दृष्टया में लापरवाही बरतने पर उनको तत्काल हटा दिया गया। वहीं एजेंसी के मार्फत लगे स्वीपर की सेवाएं समाप्त कर दी। जबकि घटनाक्रम में हुए नुकसान का आंकलन एवं मूल कारणों की जांच के लिए चिकित्सकों की कमेटी बनाई गई है। सीएमएचओ ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. अंजलि राजोरिया को इस संदर्भ में प्रकरण की जानकारी देकर जांच करवाई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!