डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा 5 जनवरी से

उदयपुर, 3 जनवरी। डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा 5 जनवरी से उदयपुर के अरावली एसटीसी कॉलेज, ऐश्वर्या एसटीसी कॉलेज की परीक्षा केंद्र डाइट गोवर्धन विलास उदयपुर में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र महावीर जैन विद्यालय संस्थान 940, हिरण मगरी सेक्टर 4 में विद्या भवन, एलएमटीटी, मंत्रम, निंबार्क, एसएस कॉलेज, महावीर जैन शिक्षण संस्थान कीर की चौकी एवं डाइट उदयपुर के छात्राध्यापकों की परीक्षा आयोजित होगी।
–000–
मेगा जॉब फेयर में दी जाएगी मतदाता पंजीकरण की जानकारी
उदयपुर, 3 जनवरी। रोजगार कार्यालय द्वारा 4 और 5 जनवरी को उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 17 व 18 आयु वर्ग तथा उससे अधिक आयु वर्ग के युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किए जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश की स्वीप प्रभारी अधिकारी अनुपमा शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले में इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मतदाता जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा तथा मेगा जॉब फेयर के कार्यक्रम स्थल पर वोटर हेल्प डेस्क का गठन एवं वीएचए के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया से जागरूक किया जाएगा। मुख्यालय स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउण्ड में 4 व 5 जनवरी को आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर में प्रातः 10 बजे से सायं 7.30 बजे तक स्वीप स्टॉल के माध्यम से युवाओं एवं आगंतुकों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जाएगी इसके लिए जिले के स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी कर विभिन्न स्वीप कोऑर्डिनेटर, मास्टर ट्रेनर तथा तकनीकी कर्मचारियों-अधिकारियों को नियुक्त कर मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
–000–
जिला स्तरीय समिति की बैठक 10 को
उदयपुर, 3 जनवरी। जनजाति बाहुल्य गांव के समेकित विकास के लिए संचालित विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत जनजाति विकास, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास उपायुक्त पर्वत सिंह चुंडावत ने दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!