वीमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स का दीपावली मिलन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न

उदयपुर, 17 अक्टूबर। वीमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा गुरुवार को राम विलास होटल में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चेम्बर की संरक्षक श्रीमती माया कुम्भट के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ, जिसमें उन्होंने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश फैलाने का माध्यम है।  समारोह में उपस्थित सदस्याओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे। इन कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत और दीपावली से संबंधित परंपराओं को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। इससे समारोह में उमंग और उत्साह का माहौल बना रहा।  इस अवसर पर एक विशेष प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई महिलाएं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत “दीपों की रानी” का खिताब स्वाति सरूपरिया को दिया गया, वहीं “दीपावली क्वीन” का खिताब बेला कांस्वा ने जीता। इसके अतिरिक्त, “जगमग दीपमाला” का खिताब ज्योत्सना मिण्डा को प्रदान किया गया। इन विजेताओं को विशेष उपहारों से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया।  समारोह के दौरान साधारण सभा की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें चेम्बर की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस बैठक में चेम्बर की सदस्याओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और भविष्य की योजनाओं पर सहमति जताई।  समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्याओं में सीमा पारीख, मीनू कुम्भट, चित्रा लढ्ढा, रीता महाजन, डॉ. शालिनी भार्गव, डॉ. सुधा कोठारी, टीना सोनी, मेधा जैन, श्वेता चौधरी, भव्या गर्ग, ममता जैन, शिखा, और डॉ. कल्पना शर्मा शामिल थीं। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों को मिठाई वितरित कर और दीपावली की शुभकामनाएं देकर किया गया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!