उदयपुर। नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाला दीपावली मेला इस साल 2 नवम्बर से शुरू होगा। मेले में सात दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को निगम की सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई।
समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि दीपावली मेला इस वर्ष भी पंद्रह दिवसीय होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 नवम्बर से 8 नवम्बर तक होंगे। मेला प्रांगण में 16 नवम्बर तक झूले तथा दुकानें लगेंगी। मेले में हर साल की भांति पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। शेष पांच दिनों में लाफ्टर नाइट, कवि सम्मेलन, सिंगर नाइट के अलावा भजन तथा गजल गायकी का कार्यक्रम होगा। जिनमें कलाकारों तथा कवियों को बुलाए जाने के लिए ईवेंट कंपनियों से आवेदन मांगे जाएंगे।