सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने यूपीएससी भूपालपुरा में की नई व्यवस्था
-गोपाल लोहार
उदयपुर, 8 फरवरी : शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सुविधा के लिए दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने बड़ी स्थित स्वास्थ्य भवन में नहीं जाना होगा। यह सुविधा अब उनको शहरी स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा में उपलब्ध होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि उदयपुर जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता सर्टिफिकेट महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा बनवाकर रजिस्ट्रेशन के लिए शहर से पंद्रह किलोमीटर दूर बड़ी स्थित स्वास्थ्य भवन भेजा जाता है। जहां उनके यूडीआई कार्ड बनाए जाते हैं। एक दिन पहले सीएमएचओ का पदग्रहण करने के अगले दिन सीएमएसचओ डॉ. आदित्य ने दिव्यांगों की परेशानी को देखते ही पहला आदेश उनकी समस्या के समाधान को लेकर निकाला। अब दिव्यांगों को अपने यूडीआईडी कार्ड के लिए बड़ी की जगह यूपीएचसी भूपालपुरा ही आना होगा, जो शहर के मध्य में स्थित है और जहां आसानी से यातायात सुविधा भी उपलब्ध है।
एनयूएचएम का कार्यालय किया स्वास्थ्य भवन में शिफ्ट : सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने काफी वर्षों से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा में चल रहे कार्यालय को स्वास्थ्य भवन शिफ्ट किए जाने के आदेश भी जारी किए। जिसमें अब दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे।