डूंगरपुर।, 04 जनवरी/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की अध्यक्षता में, अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ. शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त प्रथम जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि स्वागत उद्बोधन उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया गया, जिसमें संभाग के 205 प्रतिभावन छात्र-छात्राओं यथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उच्च प्राप्तांक प्राप्त छात्र-छात्राएं नीट, जेईई, आरएएस प्रतियोगी परीक्षाओ में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर चयनित अधिकारियों को प्रतिक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री बामनिया ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जयपुर में छात्रावास, नीट की तैयारी हेतु कोटा में छात्रावास, उदयपुर में स्थित टीआरआई में कोचिंग हेतु छात्रावास एवं सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी व जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं में जाने हेतु मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान डंूगरपुर कांता देवी कोटेड, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, समाज सेवी सुश्री भगवती भील, प्रतिभा समारोह के आयोजक निदेशक, आदिमजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर उपस्थित रहें। आभार अतिरिक्त आयुक्त प्रथम जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर अंजली राजोरिया ने किया।