संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण दिये दिशा-निर्देश

आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से हो निस्तारण-संभागीय आयुक्त

भीलवाड़ा,29 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कलक्टर कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की स्थापना, सामान्य, सतर्कता, राजस्व, लेखा सहित विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी से राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कार्मिक समय पर आएं तथा आमजन की समस्याओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।

संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने पेयजल, बिजली और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनित गुप्ता को गर्मी में बेहतर जल प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को जलदाय विभाग संबंधी लंबित बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए निर्देश दिए।

श्री मेहरा ने सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने के साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाओं से बचाव व नियंत्रण के संबंध में आम जनता को जागरूक करने एवं प्रभावी प्रबंधन करने के लिए निर्देशित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!