विशेष रूप से सक्षम बालक-बालिकाओं की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर, 8 अक्टूबर/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को गांधी ग्राउंड में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ एडीजे कुलदीप शर्मा, समसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र यादव जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल के आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गए। इस आयोजन में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में उदयपुर, चितौडगढ, बासवाडा, राजसमंद, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 08 वर्ष से 18 वर्ष तक की  बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।  संभाग स्तर पर प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं की प्रविष्ठियां राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएगी।
एडीजे शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उदयपुर एवं कोटा संभाग में कार्यरत पशुधन सहायकों को
दिया जायेगा कृत्रिम गर्भाधान का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण “

उदयपुर, 08 अक्टूबर।/राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर के आर्थिक सहयोग से संस्थान में उदयपुर एवं कोटा संभाग में कार्यरत पशुधन सहायक / पशु चिकित्सा सहायक का कृत्रिम गर्भाधान उन्नत तकनीक पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि पशुओं में नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान में आउटकम परिणाम को केंद्रित रखकर पशुओं में ग्याभन होने की दर में वृद्धि करने का प्रयास किया जायेगा। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. पद्मा मील ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण संयोजक डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी उन्नत पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी एवं उनकी शंका समस्याओं का समाधान कर पशुपालकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा।

मेजबान सत्र पर्यंत फतेह स्कूल सहित शाहपुरा,अलवर एवं बीकानेर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
बुधवार को ही होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले

उदयपुर 8 अक्टूबर// पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (19 वर्ष छात्र) हॉकी प्रतियोगिता आज पांचवें  दिन खेलगांव के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर सुपर लीग के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता की मीडिया समिति के सह प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि सुपर लीग के मुकाबले में अपने-अपने पुल में सर्वाधिक अंक बनाते हुए शाहपुरा ,अलवर ,सत्र पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर, एवं बीकानेर की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बुधवार प्रात 7:30 बजे पहला सेमीफाइनल मुकाबला सत्र पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर व शाहपुरा के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अलवर व बीकानेर की टीमों के मध्य होगा । प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि  सेमीफाइनल की समाप्ति के ठीक बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 7 हॉकी खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा सेलेक्शन ट्रायल ली जाएगी। इसके पश्चात 2:30 बजे सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों के मध्य हार्ड लाइन का मैच खेला जाएगा ।
मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह आसोलिया के अनुसार 3:30 बजे सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सह सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार आज खेले गए सुपर लीग मुकाबले में अलवर ने सत्य पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर को 5-1 से, अजमेर ने फलोदी को 2-1 से , बीकानेर ने सिरोही को 2-0 से तथा शाहपुरा ने केकड़ी को 5-1 से हराया था।
चयन समिति संयोजक व सत्र पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर के हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत के अनुसार ‘क’ वर्ग की टीमों में सुपर लीग में चार टीम में थी, प्रत्येक ने तीन मैच खेले,एक मैच  जीतने पर टीम को दो अंक दिए जाते हैं।  इस आधार पर ‘क’ वर्ग में अलवर ने तीनों ही मैच जीत कर 6 अंक बनाए तथा सत्र पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर ने अपने दो मैच जीत कर 4 अंक बनाएं । इस प्रकार क वर्ग में प्रथम अलवर व द्वितीय सत्र पर्यंत फतेह स्कूल उदयपुर रहा । इसी प्रकार ‘ख’ वर्ग में भी चार टीमें थी, शाहपुरा की टीम ने अपने तीनों ही मैच जीत कर 6 अंक अर्जित किए और प्रथम स्थान पर तथा बीकानेर ने दो मैच जीत कर चार अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पाया।  खेल नियमों के अनुसार ‘क’ वर्ग की प्रथम रही टीम ‘ख’ वर्ग के दूसरे स्थान पर रही टीम से सेमीफाइनल खेलती है, तथा ‘ख’ वर्ग में सर्वाधिक अंक बना प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम ‘क’ वर्ग में दूसरे स्थान पर रही टीम से क्रास सेमीफाइनल खेलती है। इसी आधार पर सेमीफाइनल मुकाबले सत्र पर्यंत फतह स्कूल उदयपुर वर्सेस शाहपुरा के मध्य तथा अलवर वर्सेस बीकानेर के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के कंट्रोल रूम प्रभारी हरिराम माली ने बताया कि हारने वाली समस्त टीमों को प्रमाण पत्र व ऑन ड्यूटी जारी कर रिलीव कर दिया गया है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!