सांसद मीणा ने किया युवा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर, 08 जून। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 10 जून को पेसिफिक कॉलेज देबारी में होगा।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 के पोस्टर का विमोचन उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने किया। उन्हांने कहा कि इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। उन्होंने नव युवा मतदाताओं को भी इस आयोजन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव में जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग लेंगें। महोत्सव के दौरान युवा कलाकार पेन्टिग प्रतियोगिता, लोक सांस्कृतिक नृत्य (समूह) युवा कविता लेखन प्रतियोगिता, युवा भाषण प्रतियोगिता, युवा मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर गोपाल वैष्णव, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, जगदीशपुरी गोस्वामी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित थे ।