जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, 09 जनवरी।  जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन के बारे में विवरण प्रस्तुत किया साथ ही गत बैठक की अनुपालन एवं समीक्षा की गई।

बैठक में ग्राम स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की मासिक बैठक, सामुदायिक अंशदान राशि एवं स्वीकृत व प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत व प्रगतिरत कार्य तथा एफएचटीसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में आईएसए की आगामी कार्ययोजना, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में नल द्वारा जल उपलब्ध करवाने की प्रगति के सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही एडीएम ने क्षेत्रवार पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्योजी राम, जिला सलाहकार गजेंद्र पालावत श्रीराम सैनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!