जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 18 जनवरी को

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।  यह जानकारी अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. वृत राजसमंद एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति ने दी।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक – विभागीय कार्यों योजनाओं में प्रगति लाये – जिला कलक्टर सक्सेना

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में आज जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी।

बैठक में बैठक में जिला कलक्टर ने इस अवसर पर विभागों के कार्य योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की और विभिन्न विभागीय कार्य और योजनाओं में प्रगति लाने के लिए कहा इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में  चल रही प्रगति की जानकारी ली और सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक के बारे में तैयारी के लिये निर्देश दिये।

 इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी ने भी बैठक सम्बन्धी जानकारी देकर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने सम्पर्क पर  दर्ज प्रकरणों की स्थिति के बारे में बताया व प्रकरणों के निस्तारण के लिये कहा। इस अवसर पर बैठक में नगर परिषद आयुक्त, जनार्दन शर्मा, उपनिदेशक, नन्दलाल मेघवाल, सहायक निदेशक जय प्रकाश, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, सीडीईओ, राजेन्द्र गागर, सीएमएचओं, आयुर्वेद, आदि सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!