चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान, राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के ब्लैक स्पॉट नंबर 01 (गंगरार) के दुरुस्तीकरण हेतु एन. एच.ए.आई. के यातायात डायवर्जन प्लान, नेशनल हाईवेज पर अनाधिकृत अव्यवस्थित एवं खतरनाक ढंग से पार्क किए गए वाहनों तथा पशुओं को हटाने, जिले हेतु सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने, जिले में घटने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकाल चिकित्सा योजना, जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क का सुरक्षा सुरक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन करवाई की एवं कार्य योजना तैयार करने, कोटा रोड से चित्तौड़गढ़ शहर में आने के लिए सेमलपुरा चौराहे पर विशेष संकेतक बोर्ड एवं रिफलेक्टर लगाने, अभियान चलाकर हेलमेट लगाने हेतु वाहन मालिकों को पाबंद करने, जिला कलक्ट्रेट के बाहर यातायात सिग्नल के नहीं चलने पर नगर विकास न्यास द्वारा उक्त कार्य करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र पुरोहित, नगर विकास न्यास के सचिव, राकेश मेवाड़ा,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीपी सिंह, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू, एन. एच.ए.आई. के नवीन कुमार सहित पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।