जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 21 को

उदयपुर, 13 नवंबर। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही को लेकर गठित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 21 नवंबर को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी निर्धारित समय पर पंचायत समिति मुख्यालय के संपर्क केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ने तीन कंपनियों के साथ किया करार
ट्रेनिंग, प्लेसमेंट, टेक्निकल विजिट एवं एक्सपर्ट लेक्चर के लिए हुआ करार
उदयपुर, 13 नवंबर। राइजिंग राजस्थान 2024’ के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर ने बुधवार को तीन कंपनियों के साथ करार सम्पन्न किए। महाविद्यालय के ट्रेनिंग-प्लेसमेंट व एमओयू प्रभारी ललित कुमार राजक ने बताया कि आर्कगेट, एमएसएमई व टाइटेनियम एजुकेशन उदयपुर के साथ ट्रेनिंग, प्लेसमेंट, टेक्निकल विजिट एवं एक्सपर्ट लेक्चर के लिए करार हुए, जो महाविद्यालय के फेकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस टांक व तीनों कंपनियों के प्रतिनिधि के मध्य यह करार संपन्न हुआ। इस अवसर पर आर्कगेट के प्रतिनिधि मनीष जोशी, एमएसएमई उदयपुर के गणेश एम एवं टाइटेनियम एजुकेशन के मुकेश जनवा उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!