जन आधार योजना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

उदयपुर, 21 फरवरी। जन आधार योजना कार्य के क्रियान्वयन, मूल्यांकन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में जनआधार में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण देकर, जन आधार के लम्बित प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय पेंडिंग सत्यापनों का शत प्रतिशत निस्तारण, जन आधार में नामांकित सदस्यों की अनिवार्य रूप से आधार ई-केवाईसी करवाने एवं समस्त दस्तावेज अपलोड करवाने के निर्देश प्रदान किये। ब्लॉक स्तर पर जन आधार से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ब्लॉक स्तर पर गठित हेल्प डेस्क के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिए एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर 2 मास्टर ट्रेनर बनाकर ई-मित्र एवं ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिला रजिस्ट्रार पुनीत शर्मा ने बैठक में जिले के जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रीकरण कार्य की प्रगति एवं शत प्रतिशत पंजीयन के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही विभागीय कार्यो ई-ग्राम, सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भण्डारी, समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुनीन्द्र सिंह चौहान, सांख्यिकी निरीक्षक नम्रता शर्मा एवं सूचना सहायक भावेश खत्री आदि उपस्थित रहे।

जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
उदयपुर, 21 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखंड सप्तम में कालका माता टंकी का वाल्व खराब होने से शनिवार 22 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। नगर उपखण्ड के सहायक अभियंता ने बताया कि इससे प्रभावित क्षेत्र पंजाबी बाग, अरिहंत कॉलोनी, नाकोड़ा नगर ,नंदेश्वर कॉलोनी,गांधीनगर, न्यू आरटीओ आदि संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

डीआरएम की बैठक 27 को
उदयपुर, 21 फरवरी। उद्योग संबंधी विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 फरवरी की अपराह्न 3.30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति की सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने दी।

फरवरी-मार्च माह में राजकीय अवकाश में खुले रहेंगे पंजीयन-मुद्रांक कार्यालय
उदयपुर, 21 फरवरी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षण के दिशा-निर्देशानुसार माह फरवरी व मार्च माह में होली व धुलण्डी को छोड़कर राजकीय अवकाश के दौरान भी पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय खुले रहेंगे। विभाग के उदयपुर वृत्त के उप महानिरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य संपादित किये जाएंगे।

राजस्थान राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष 24 को उदयपुर में
उदयपुर, 21 फरवरी। राजस्थान राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर.कुडी सोमवार 24 फरवरी की शाम 5 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर आएंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री कुड़ी 25 फरवरी को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में आमजन से पुलिस जवाबदेही समिति की कार्यप्रणाली के संबंध में चर्चा एवं संवाद करेंगे और 12 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे। अध्यक्ष श्री कुड़ी बुधवार 26 फरवरी को दोपहर 1 बजे पुनः उदयपुर आएंगे और यहां से 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!