हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

– शिक्षकों को किया सम्मानित, होनहार बच्चों को मिले टैबलेट 
– विधायक दीप्ति माहेश्वरी और जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी रहीं मौजूद
राजसमन्द 5 सितंबर। गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यभर में शिक्षक समारोह का आयोजन हुआ। जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ जिससे मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हाल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को वर्चुअल जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर, डीईओ (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़, डीईओ (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, समग्र शिक्षा के एडीपीसी घनश्याम गौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच, शिक्षाविद राकेश तैलंग, शिक्षाविद शंकर लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, नई पीढ़ी को अच्छे और मजबूत संस्कार देने में शिक्षकों की महती भूमिका है, नई पीढ़ी को ऐसे तैयार करना है कि वह आने वाले समय की चुनौतियों का मुकाबला कर सकें। जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने कहा था कि डॉक्टर से लेकर अधिकारियों तक, सभी को शिक्षक ही तैयार करते हैं, शिक्षक ही अपने मेहनत से बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं, शिक्षकों की भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और शिक्षक सम्मान प्रक्रिया की जानकारी देकर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी परितोष पालीवाल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कविता प्रस्तुत की। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
राज्य स्तरीय समारोह में गुरु के पैर छूकर मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद –जिला स्तरीय समारोह में राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में अपने गुरु का सम्मान किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु का संस्कार और समर्पण बालक के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान में इनका हुआ सम्मान-जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान अंतर्गत कक्षा 1 से 5 समूह में प्रियंका कुमारी अध्यापक लेवल-1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय दहेदिया एस सी बस्ती ब्लॉक, कक्षा 6 से 8 समूह में राकेश कुमार खीचड़ अध्यापक लेवल-2 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोदा खमनोर एवं कक्षा 9 से 12 में भगवत सिंह चौहान उप प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेड़ा खमनोर को सम्मानित किया गया। ब्लॉक राजसमंद शिक्षक सम्मान अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के समूह में वीणा वैष्णव अध्यापक लेवल-1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरारा, कक्षा 6 से 8 में श्रीमती मनीषा शर्मा अध्यापक लेवल-2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिंतामणि का मादडा एवं कक्षा 9 से 12 में कैलाश चंद्र शर्मा उप प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोल को सम्मानित किया गया।
होनहारों को मिले टैबलेट– टेबलेट वितरण 2024-25 (शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23) के तहत राजसमंद ब्लॉक अंतर्गत कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के लिए ज्योति रेगर, रानी सरगरा, शीतल दवे,उर्मिला सुथार, संजय लोहार, आरती श्रीमाली, मयंक कुमार छिपा, निखिल कुमावत, ओम सालवी, प्रकाश चंद्र बैरवा,रेखा गुर्जर आदि होनहारों को टेबलेट वितरित किए गए। इस प्रकार राजसमंद ब्लॉक में कुल 200 होनहारों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!