माही गर्ल्स स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 

प्रतापगढ । माही गर्ल्स स्कूल प्रतापगढ में आयोजित 68वी जिला स्तरीय खेलखूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शत्रुध्न शर्मा सहायक निदेशक समग्र शिक्षा के मुख्यातिथ्य ,रामप्रसाद चर्मकार मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता, निदेशक सुनील यादव, प्राचार्या निरुपमा सिसोदिया, एडमिन रूपेश शर्मा माही गर्ल्स,गोविंद दुबेला, महेश सिंह जाडावत जिला खेल प्रभारी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मां शारदे की मधुर शारदे वंदना से आयोजन प्रारम्भ हुआ।प्रारम्भ में रूपेश शर्मा ने सभी का शाब्दिक स्वागत अभिनंदन कर निर्णायको के निष्पक्ष निर्णय व लेखन में लगे समस्त कार्मिकों के साथ बालक बालिकाओं के उत्कृष्ट खेल की भूरी भूरी प्रशंसा की। तत्पश्चात मुख्य निर्णायक गोविंद दुबेला ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। देश का भविष्य आपके हाथों में  विपरीत परिस्थितियों में नियमित अभ्यास न केवल आपको सफलता दिलायेगा बल्की आपकी सफलता से देश गौरवान्वित होगा। इसी क्रम में रामप्रसाद  मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने विजेताओ को बधाई देते हुवे कहा हार सदैव सीख देती कंचन खरा तभी होता जब कसा कसौटी पर जाये, इसलिये सदैव मेहनत का हथियार ही सफलता हैं।
इस बीच आयोजक विधालय की बालिकाओं द्वारा योगासन एवं पीरामिड मुद्रा में मनमोहक नृत्य ने सबका ह्मदय छू लिया। अंत में विजेता उप विजेताओं को अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान कर बधाई दी। जिला खेल प्रभारी महेश सिंह जाडावत ने राज्यस्तरीय कोचिंग कैम्प यात्रा भत्ता आन लाइन योग्यता फार्म की जानकारी देते हुये माही स्कूल का आभार व्यक्त किया।
बेडमिंटन में प्रथम आईडियल्स धरियावद ,द्वितीय अभिनव धरियावद रहे। बालिका वर्ग में प्रथम सेंटपाल विधालय
क्रिकेट इंदरागांधी विधालय बरडिया  बालिका वर्ग में प्रथम सेंटपाल प्रतापगढ द्वितीय रा उ मा वि तलाया
क्रिकेट इंदरागांधी विधालय बरडिया प्रतापगढ द्वितीय रा उ मा वि केसरपुरा
फुटबाल  रा उ प्रा वि माण्डवी प्रथम द्वितीय रा उ प्रा वि करमोडा पीपलखूंट रहे।
अंत में आभार अभिनंदन करते हुये प्राचार्या निरूपमा सिसोदिया ने धैर्य, संयम,अनुशासन ही सफलता का मंत्र है, निष्पक्ष निर्विवाद सफल प्रतियोगिता की आपको हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता ध्वज शिष्टाचार की रस्म के साथ मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी को प्रदान कर राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सुमन ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!