कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
भीलवाडा, 05 अप्रैल। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बजट घोषणाओ पर आधारित जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुआ। कार्यशाला का आयोजन सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी के मार्गदर्शन में हुआ एवं कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह ने की।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री इन्द्र सिंह संचेती ने कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में कृषि विभाग की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट भी कार्यशाला में उपस्थित थे।
अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री रामावतार शर्मा ने बताया कि बजट में माननीय मुख्यमंत्री ने किसानो को बडी सौगात देते हुये कृषि कल्याण कोष की राशि 5000 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 7500 करोड रूपये करने सहित कृषि क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की है जिससे जिले के किसानों को लाभ मिलेगा एवं उनकी आमदनी में इजाफा होगा।
उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक श्री जी.एल. चावला ने उद्यानिकी एवं कृषि की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि आयुक्तालय स्तर से बजट आमुखीकरण कार्यशाला में संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) श्री गजानन्द यादव ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी बजट मे किसान एवं खेती से जुडी तमाम घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक योजनाओं के प्रचार प्रसार को प्राथमिकता देवें।
इस अवसर पर उद्यान विभाग, आत्मा, कृषि विपणन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, उर्जा विभाग, सहकारिता विभाग तथा पशुपालन विभाग आदि के अधिकारियों ने वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं एवं विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रगतिशील कृषक, कृषि विभाग एवं लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।