सहकार से समृद्धि अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम

नवगठित 9 समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र , 5 पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड, 5 कृषकों को अल्पकालीन ऋण  के सांकेतिक चैक और 3 समितियों को माईक्रो एटीएम का किया वितरण
उदयपुर  25 दिसंबर। ‘‘सहकार से समृद्धि‘‘ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिह  मीणा थे और अध्यक्षता राजस्थान राज्य सहकारिता प्रकोठ के
 संयोजक प्रमोद सामर ने की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवगठित 9 समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र , 5 पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड, 5 कृषकों को अल्पकालीन ऋण  के सांकेतिक चैक और 3 समितियों को माईक्रो एटीएम का किया वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में उदयपुर, सलुम्बर एवं राजसमन्द जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के 250 पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भागीदारी रही।
*राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया संबोधित*
प्रारम्भ में नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय समारोह का लाईव टेलीकास्ट प्रतिभागियों को दिखाया गया। इस समारोह में  केन्द्रीय मंत्री ने ‘‘सहकार से समृद्धि ‘‘ योजना में 54 योजनाओं के महत्व को रेरखांकित करते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी सार्थकता का वर्णन किया और  सहकारी समितियों के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
*राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों ने किया संबोधित*
राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री  श्री भजनलाल  शर्मा, सहकारिता मंत्री श्री गोतम दक, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं गृह एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने संबोधित किया।
*जिला स्तरीय कार्यक्रम में ये रहे मौजूद*
कार्यक्रम में  उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डालचन्द डांगी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक नीरज यादव,  डायालाल लबाना,  डॉ. मेहजबीन बानो,  डॉ, प्रमोद कुमार आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, उदयपुर खण्ड एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के  प्रबन्ध निदेशक हरी सिवासिया ने आभार जताया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!