G-20 की अध्यक्षता भारत के विश्वगुरु बनने की राह में एक और कदम रू सांसद कटारा
Y-20 जैसे सम्मेलनों के माध्यम से देश को युवाशक्ति के प्रयासों की भी आवश्यकता रू सभापति कलासुआ
डूंगरपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र डूंगरपुर द्वारा जिला स्तरीय पड़ोसयुवा संसद कार्यक्रम का आयोजन राज माता विजयाराजे सिंधिया ओड़ीटोरियम में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनकमल कटारा , लोकसभा सांसद डूंगरपुर-बाँसवाड़ा ,अध्यक्ष अमृत कलासुआ , सभापति नगरपरिषद तथा अतिविशिष्ट अतिथि सुशील जी कटारा , पूर्व राज्यमंत्री रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदीप कुमार मीणा , जिला युवा अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का परिचय दिया ।
सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि भारत इस वर्षळ20 की अध्यक्षता कर रहा है जिसमें दुनिया के 19देश और सभी यूरोपीय देश शामिल हैं । यह बात अपने आप में भारत के विश्वगुरु बनने में पहले कदम के रूप में सामने आती है । उन्होंने युवाओं का आह्वाहन करते हुए की युवा ळ20से जुड़कर ल्20युवा सम्मेलनों में शामिल हो और अपने क्षेत्र को आगे बढाने का कार्य करे ।
सभापति , नगर परिषद अमृतजी कलासुआ ने कहा युवा संसद के माध्यम से युवाओं को भारत कि संसद में जाने का मौका मिला यह डूंगरपुर के लिए गौरव कि बात है । उन्होंने कहा कि युवा , वायु की तरह होता है यदि सही दिशा मिल जाये तो पवन चक्की चल सकती है अन्यथा तूफानों से शहर उजड़ सकते हैं । साथ ही युवाओं को समस्याओं के समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया ।
पूर्व राज्यमंत्री सुशील जी कटारा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं का मनोबल बढाने में सार्थक साबित होते हैं । युवाओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे इन कार्यक्रमों का लाभ लेकर अपनी क्षमताओं को और अधिक विकसित करें और जीवन में बड़े लक्ष्यों की तरफ अग्रसर हों ।
पवन कुमार अमरावत , पूर्व राज्य निदेशक , नेहरु युवा केंद्र संगठन ने बताया कि केंद्र ने वागड़ के युवाओं को संसद तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । युवाओं की असीम उर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने हेतु ऐसे रचनात्मक कार्यों को निरंतर चलाया जाना चाहिए ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विनीत सोनी , प्रोफेसर , मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधालय ने लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट एवं अंतर्राष्ट्रीय पोषण अनाज वर्ष पर अपना वक्तव्य दिया । उन्होंने प्रत्येक युवा को 10-10पेड़ लगाने और उनकी साज सम्भाल करने की शपथ दिलवाई और स्थानीय पौधों के संरक्षण के तरीकों से अवगत करवाया ।
वहीँ डॉ सुबोध कान्त नायक , प्रोफेसर , राजनितिक विज्ञान एवं निदेशक दिशा डिग्री कॉलेज ने ळ20 एवं ल्20 के महत्व को युवाओं के सामने रखा और उन्हें बताया की किस प्रकार वे इसकी थीम नवाचार , जलवायु परिवर्तन आदि को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों को निभा सकते हैं । उन्होंने बताया की आने वाले में ल्20 युवा सम्मेलन होने वाले हैं जिनमें सभी युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है ।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी जे पी मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए वित्तीय जानकारी प्रदान की एवं साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों की चर्चा की ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जयदीप चैहान ने वसुधैव कुटुम्बकम , धीरज सुथार ने ल्20 में युवाओं के महत्व एवं भाविका पाटीदार तथा जगदीश चारण जैसे युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के अंत में मन की उड़ान संस्था से कामना चैबीसा के नेतृत्व में युवती समूह ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया वहीँ लरिका भगोरा के नेतृतव में युवतियों ने वागड़ आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में युवा संसद वक्ताओ,सांस्कृतिक समूहों तथा नेहरू युवा केंद्र के महिला समूह माया रोत , छैला खेरवाड़ाको स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।साथ ही युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गयी । वहीं कैच द रेन कार्यक्रम के जलसंरक्षण की शपथ लेते हुए पोस्टर का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में पार्षद राजीव चैबीसा , अनुराग कटारा , करूण ननोमा , हर्षित ननोमा , धीरज जोशी आदि भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश सरगम तथा आभार प्रदर्शन लेखाकार अमृत साल्वी ने किया ।