जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्रा आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर। जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्रा आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का आयोजन  जिला जिम्नास्टिक्स संघ, उदयपुर के तत्वाधान में बीएन यूनिवर्सिटी के जिमनास्टिक हाल में प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र जी नलवाया थे व विशिष्ट अतिथि श्रीमान विनयदीप सिंह कुशवाह थे एवं अध्यक्षता श्रीमान हिम्मत सिंह जी चौहान ने की। कंपटीशन डायरेक्टर श्री जितेंद्र जी ठाकुर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी श्री जगदीश जी जलानिया थे, पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मिप्रिया बिश्नोई थी। जिला जिम्नास्टिक्स संघ के सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया की ऑल राउंड चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रणवीर भील द्वितीय स्थान करम राज जलानिया तृतीय स्थान लोकेश गमेती रहा एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्ण मीणा द्वितीय स्थान पर रतन सिंह तृतीय स्थान पर हितार्थ शर्मा रहे। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक श्रीमान नरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!