जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 और 22 फरवरी को

राजस्व मंत्री रामलाल जाट व गांधीवादी विचारक रॉय करेंगे शिविर का शुभारंभ
भीलवाड़ा, 20 फरवरी। शांति एवं अहिंसा निदेशालय व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा जिले में दो दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर राजीव गांधी ऑडिटोरियम में 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट पधारेंगे व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया की प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता श्री दादा डीपी रॉय (पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एकार्ड संस्थापक नई दिल्ली), गांधी विचारक बनारस (उत्तरप्रदेश) श्री सतीश रॉय सहित अन्य गांधीवादी विचारक व वक्ता भाग लेंगे।
त्रिपाठी ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से प्रतिभागी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर में राष्ट्रीय विचारकों व विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ओजस्वी जीवन व देश के स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बन्धित व्याख्यान दिए जाएंगे। महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। गांधी भजनों की प्रस्तुति व गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया की दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी निकलेंगे और विपरीत परिस्थितियों में भी शांति एवं अहिंसा का संचार कर सर्वोदय के सूत्रधार बनेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका, नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड से चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।

राजस्व मंत्री ने किया 80 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण- समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता राजस्व मंत्री
भीलवाड़ा, 20 फरवरी। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में हिस्सा लिया।
राजस्व मंत्री श्री जाट ने विजन इंडिया सोसायटी की ओर से मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 80 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया। राजस्व मंत्री ने कहा की स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजनो को आने जाने में सहूलियत रहेगी।
उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
अपने संबोधन में श्री जाट ने कहा की राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे। इसलिए आमजन योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।
राजस्व मंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने तथा प्रदेश के सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निःशुल्क लाभ की की घोषणा की गई। श्री जाट ने बताया की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक  संबंधी जानकारी दी।
इस दौरान मांडल प्रधान श्री शंकर लाल कुमावत, मांडल सरपंच श्री संजय भंडिया,  उपखंड अधिकारी श्री हुक्मीचंद रोहलानिया, श्री नारायण लाल जीनगर, बीडीओ श्री संदेश पाराशर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि     श्री विकास सुवालका, श्री जगदीश चौधरी, श्री संजय तिवाड़ी, श्री उमाशंकर बैरवा आदि मौजूद रहे।

माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक 21 फरवरी को
भीलवाड़ा, 20 फरवरी। माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 21 फरवरी को सायं 4ः40 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने दी।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन
भीलवाडा, 20 फरवरी। मांडल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान व नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में नेहरू युवा संस्थान कुमावतों का खेड़ा द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंकित चौधरी विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश चंद्र जाट (सरपंच भीमडीयास) रहे।
संस्थान के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र गाडरी ने बताया कि 2 दिवसों में कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी दौड,़ लंबी कूद और रस्सी खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल में भीमडियास, कबड्डी में कुमावतो का खेड़ा, लंबी दौड़ में लक्ष्मी नारायण शर्मा, लंबी कूद में घनश्याम गाडरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र मेडल और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्यामलाल, महावीर कुमावत, शंकर लाल गाडरी, सांवर दाधीच, विष्णु कुमावत, सुरेश मेघवंशी आदि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति बैठक 24 को

भीलवाडा, 20 फरवरी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत संचालित कौशल विकास केन्द्रो की प्रगति व वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक का आयोजन  24 फरवरी को सायं 4 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला कौशल समन्वयक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने दी।

द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को

भीलवाडा, 20 फरवरी। 20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2022-23 की माह जनवरी 2023 तक की प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी।यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी महावीर कुमार बाहेती ने दी।

माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक 21 फरवरी को
भीलवाडा, 20 फरवरी। माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 21 फरवरी को सायं 4ः40 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने दी।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

भीलवाडा, 20 फरवरी। मांडल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान व नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में नेहरू युवा संस्थान कुमावतों का खेड़ा द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंकित चौधरी विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश चंद्र जाट (सरपंच भीमडीयास) रहे।

संस्थान के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र गाडरी ने बताया कि 2 दिवसों में कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी दौड,़ लंबी कूद और रस्सी खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल में भीमडियास, कबड्डी में कुमावतो का खेड़ा, लंबी दौड़ में लक्ष्मी नारायण शर्मा, लंबी कूद में घनश्याम गाडरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र मेडल और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्यामलाल, महावीर कुमावत, शंकर लाल गाडरी, सांवर दाधीच, विष्णु कुमावत, सुरेश मेघवंशी आदि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति बैठक 24 को

भीलवाड़ा, 20 फरवरी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत संचालित कौशल विकास केन्द्रो की प्रगति व वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक का आयोजन  24 फरवरी को सायं 4 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला कौशल समन्वयक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने दी।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित- लंबित मामलों के निराकरण पर हुई चर्चा
भीलवाड़ा , 20 फरवरी। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) डॉ. राजेश गोयल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे लंबित मामलो के निवारण पर गहन चर्चा की गयी।
बैठक में बजट घोषणा के अंतर्गत भूमि आवंटन के मुद्दों तथा फ्लैगशिप स्कीमो पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) डॉ. राजेश गोयल द्वारा ध्यान दिलवाया गया एवं इ-फाइलिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
20 सूत्री कार्यक्रम की हुई समीक्षा
राज्य सरकार के अंतर्गत चल रहे 20 सूत्री कार्यक्रम की गतिविधि का भी बैठक के अंतर्गत अध्यक्ष  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन ) डॉ. राजेश गोयल द्वारा समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियो को भी उचित दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में राज्य सरकार के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, राजीविका, आवास योजना, इम्यूनाइजेशन स्कीम आदि की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पवन नानकानी, एपीआरओ श्री ईशांत काबरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!