व्यवस्थाओं और सफल आयोजन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा, 6 फरवरी। जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित किया जाना है। प्रशिक्षण शिविर में आयोजित किये जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा सफल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी एवं सहसंयोजक श्री राजेश चौधरी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर श्री मोदी ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से प्रतिभागी एवं कई गांधीवादी वक्ता शामिल होंगे। शिविर की व्यवस्थाओं को संवेदनशीलता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने बैठक में प्रशिक्षण शिविर के तहत पंजीकरण, फोल्डर वितरण, भोजन व्यवस्था, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, अहिंसा यात्रा, चल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी क्रांतिदूत बनकर निकलेंगे और विपरीत परिस्थितियों में भी प्रेम और दया का संचार कर सर्वोदय के सूत्रधार बनेंगे। शिविर के दौरान अहिंसा रैली का आयोजन, विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन से सम्बन्धित व्याख्यान आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका, नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड से चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। सीईओ जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही हैं।
बैठक के दौरान एडीएम सिटी श्री ब्रह्मलाल जाट, एसडीएम डॉ पूजा सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर शर्मा, सीओ सिटी श्री नरेंद्र दायमा, उप श्रम आयुक्त श्री करण सिंह यादव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।