25 व 26 फरवरी को जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

      प्रतापगढ़ 21 फरवरी। शासन सचिवशांति एवं अंहिसा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 25 व 26 फरवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को अधिकारियों व समिति के सदस्यों की बैठक आयोेजित हुई। उन्होंने अधिकारियों व समिति के सदस्यों को कहा कि वे प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की जिम्मेदारियां दी।

जिला कलक्टर ने कहा कि आयोजन को लेकर नगर परिषद के अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण/आवास/सांस्कृति संध्या स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई करवाने व टेन्टमाईककुर्सीमाला आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय स्थल के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में व्यवस्था करानेस्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक स्थल की व्यवस्था करानेमहिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुती बेग या फोल्डर में साहित्य बुक आदि तैयार कराने व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गांधी विचार वाले वक्ताओं को जोड़ना व 7 बच्चों को प्रतिकात्मक चिन्ह तैयार करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्म के गुरूओं को आमंत्रित करनेसीओ स्काउट गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना में स्काउटगाइडएनएसएस बच्चों को जोड़नाजिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास स्थल से प्रशिक्षण स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्था करानेसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की प्रजेटेशन तैयार कराने व स्टाॅल्स लगानाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर ब्लड प्रेशरशुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच करानेमहिला एवं बाल विकास विभाग व सीओ स्काउट गाइड द्वारा महिलाओं के लिए व तहसीलदार प्रतापगढ़ व नायब तहसीलदार द्वारा पुरूषों के लिए माकूल व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारियां दी।

उन्होंने मंच संचालन के लिए प्रभारी व सह प्रभारी को नियुक्त कर नगर परिषद से समन्वय कर प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रमाण-पत्रमोमेन्टो व रजिस्टेªशन के लिए पंजिका प्रिन्ट करवानेसांख्यिकी विभाग द्वारा जिले के समस्त राजीव गांधी युवा मित्र को समस्त कार्यक्रम में वाॅलिंटियर के रूप में कार्य कराने व प्रशिक्षणार्थियों को दूरभाष से आमंत्रित कराने व समस्त विकास अधिकारी पंचायत समिति के प्रशिक्षणार्थियों से संपर्क कर कार्यक्रम में आमंत्रित करवाने व पुलिस थाना प्रतापगढ़ द्वारा कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों दी।

          बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवाअरनोद उपखण्ड अधिकारी अभिमन्युसिंह कुंतलतहसीलदार सतीष कुमारमुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारिकगांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक प्रवीण जैनशांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुधीर वोरा व सह प्रभारी लोकेश पालीवालमहिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लाॅक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!