जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण व आवासीय शिविर 23 फरवरी से 

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने ली बैठक

राजसमंद। शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के आदेशानुसार 23 एवं 24 फरवरी को जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी को लेकर कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नारायण सिंह भाटी के संयोजन में बैठक हुई। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रखी गई।

इसमें तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए। संयोजक नारायण सिंह भाटी  ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंशानुरूप सरकार द्वारा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं प्रशासन के माध्यम से पूर्व में प्रदेश, संभाग स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश एवं संभाग स्तर के गांधी विचारक को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया था। इसी शृंखला में अब जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम दो गांधी विचारकों को जोड़कर पूरे प्रदेश भर में जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वय से किया जा रहा है।

इसी क्रम में 23 व 24 फरवरी को राजसमन्द जिले में भी शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। शिविर को अच्छी तरह से सम्पन्न करने के दिशा निर्देश जारी किए गए।

शिविर का कार्यक्रम – प्रस्तावित दो दिवसीय आवासीय शिविर के प्रथम दिन 23 फरवरी को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसके पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन कर प्रशिक्षण कालांश प्रांरभ होगी। इसके बाद सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

दूसरे दिन 24 फरवरी को सुबह योग व श्रमदान कार्यक्रम इसके बाद शांति मार्च का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रशिक्षण कालांश व अतिथियों का संबोधन व सरकार की समस्त जनहितकारी योजनाओं की जानकारी के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी,उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला,नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा,सी.एम.एच.ओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा,सीडीईओ राजेन्द्र गगड़,शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ से उप संयोजक बहादुर सिंह चारण, योगेश उपाध्याय, हरिश दशोरा उपस्थित थे।

स्कूलो और कॉलेजो में 23 फरवरी को आयोजित होगा चिरंजीवी संवाद – योजना को घर घर पहुंचाने, विभाग की अभिनव पहल

राजसमंद।मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी घर घर पहुंचाने के उदे्श्य से शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के प्राईवेट एवं सरकारी कॉलेज एवं उच्च माध्यमिक स्कूलो में एक ही दिन में अभियान के तहत विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यालयो में जाकर चिरंजीवी संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और योजना की विस्तार से जानकारी देंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की यह राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है जिसका लाभ जिले में निवासरत सभी परिवारो को मिले इसके लिये विभागीय प्रयासो की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। जानकारी में एक रूपता के लिये जिला स्तर से पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर अभियान में सहभागी अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को उपलब्ध करवाया गया है तथा ब्लॉक स्तर पर सभी का आमुखीकरण किया गया है।

उन्होंने बताया की योजना के तहत आमजन को गंभीर बीमारियों में लाखो का उपचार कैशलेस प्रदान कर राहत दी जा रही है तो वहीं दुर्घटना में यह योजना परिवारो को सम्बल दे रही है। योजना से कोई परिवार वंचित ना रहे इसके लिये छात्र छात्राओं को चिरंजीवी संवाद के माध्यम से जानकारी दी जायेगीए तथा उन्हे चिरंजीवी दूत के रूप में तैयार किया जायेगा जो अपने घर परिवार के साथ ही आस पड़ौस के परिवारो को योजना की जानकारी देकर पंजीयन के लिये प्रेरीत कर सके।

संवाद के तहत योजना में पात्र परिवारए पंजीयन की प्रक्रियाए लाभ लेने प्रक्रियाए योजना में पंजीकृत सरकारी और प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो की जानकारी के साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्या और समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर की जानकारी विस्तार से जानकारी दी जायेगी।  संवाद आयोजन की सफलता के लिये अभियान में सहयोगी सभी अधिकारी कार्मिको को एक दो दिन पहले सम्बन्धित कॉलेज स्कूल में जाकर चिरंजीवी संवाद के आयोजन का उदे्श्य एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया है।

एमनेस्टी योजना में वाहन स्वामियों पर बकाया कर राशि को निर्धारित समय सीमा में जमा कराने पर शास्ति की छूट का प्रावधान

राजसमंद।मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा के अनुसार परिवहन एंव सड़क सुरक्षा विभाग ने एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के वाहन स्वामियों पर बकाया कर राशि को निर्धारित समय सीमा में जमा कराने पर शास्ति की छूट का प्रावधान किया है।

यह योजना आरसी सरेण्डर वाहनों के लिए 30 जून तथा अन्य वाहनों के लिए 30 सितम्बर 2023 तक प्रभावी रहेगी।

योजना में निम्न श्रेणी के वाहन होगे लाभान्वित योजना के तहत सभी श्रेणी के पंजीकृत एवं  अपंजीकृत गैर परिवहन एवं परिवहन वाहन जिन पर विभिन्न प्रकरणों से संबंधित निर्धारित तिथि तक एक बारीय कर संदाय के लिए शोध्य हो चुका हो एवं बकाया हो। मोटरवाहनों का कब्जा रखने वालों विनिर्माताओं एवं व्यापारियों द्वारा देय मोटरवाहन कर, जो संदाय हेतु शोध्य हो चुका है एवं बकाया हो।

वहीं ऐसे सभी वाहनों जिनके प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं, के वाहन स्वामी चाहे तो इस योजना का लाभ उठा सकते है। साथ ही ऐसे समस्त जिनके प्रकरणों में अपील/रिवीजन दायर की गई है, के वाहन स्वामी भी इस योजना का लाभ उठा सकेगे।

यह रहेंगी शर्ते एवं प्रक्रिया योजना के तहत विभाग की ओर से जारी मांग पत्र में वर्णित राशि बकाया राशि वाहन स्वामी के मांग पत्र तामील होने पर या बकाया राशि की जानकारी होेने पर 30.09.2023 तक जमा करानी होगी। निर्धारित अवधि में बकाया राशि जमा नहीं कराने पर वाहन को किसी प्रकार की छूट देय नही होगी। पूर्व मे किसी प्रकार का मोटर वाहन कर, विशेष पथकर, एकमुश्त कर अधिभार यदि देय है शास्ति, ब्याज आदि जमा करा दिया है तो उस राशि को प्रतिपद नहीं किया जायेगा। योजना मे वाहनो को एमनेस्टी का लाभ देने से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन पर उसके नष्ट होने से पूर्व किसी प्रकार का चालान एवं ऑडिट पेरा लंबित नहीं हो। योजना में नष्ट हो चुके वाहनों को एमनेस्टी का लाभ प्रदान करते समय कराधान अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि पंजीयन अधिकारी द्वारा ऐसे वाहनों के पंजीेयन प्रमाण पत्र योजना के अंतिम दिनांक तक आवश्यक रूप से निरस्त कर दिय जाए।

इस तरह प्राप्त होगी छूट

एमनेस्टी योजना की 10.02.2023 को जारी  अधिसूचना के तहत वाहन का 31.12.2022 तक का सम्पूर्ण बकाया तथा दिनांक 31.12.2022 के बाद देय कर एवं उस पर देय शास्ति ब्याज की राशि 30.09.2023 तक जमा होने पर दिनांक 31.12.2022 तक के बकाया कर पर देय समस्त शास्ति एवं ब्याज की छूट होगी। शास्ति ब्याज की छूट का लाभ प्राप्त करने वाले वाहन का दिनांक 31.12.2022 के पश्चात कोई कर बकाया हो तो कर तथा उस पर देय शास्ति को 30.09.2023 तक जमा कराने पर ही उपरोक्तानुसार शास्ति की छूट प्रदान की जाएगी। ऐसे वाहन जिनके पंजीयन प्रमाण पत्र 24.02.2021 से पूर्व कार्यालय में समर्पित थे एवं वाहन स्वामी ने आवेदन बिना कराधार अधिकारी ने स्वप्रेरणा से निर्मुक्त कर दिये थे, इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। योजना के तहत प्रदान की जाने वाली छूट की राशि या उसका भाग पूर्व में जमा है तो किसी भी परिस्थिति में उसे रिफण्ड नहीं किया जाएगा ना ही उसका समायोजना किया जाएगा।ई- रवन्ना चालानों में एमनेस्टी योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक छूट देने का प्रावधान किया हैं।

सामाजिक न्याय दिवस के अवसर जागरूकता शिविरों का आयेाजन

राजसमंद।विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश  मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चाईल्ड लाईन के संयुक्त तत्वाधान में  यशोदानन्दन गौतम द्वारा पीपली आचार्यन् गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 यशोदानन्दन गौतम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य वर्गो के बीच के संघर्ष को रोकना और -शांति बनाए रखना है। सामाजिक न्याय का अर्थ है लिंग, आयु, धर्म, संस्कृति के आधार पर भेदभाव की भावना को भुलकर समान समाज की स्थापना करना। समाज में फैली असमानता व सामाजिक भेदभाव के कारण ही सामाजिक न्याय की मांग और अधिक बढ जाती है।

सामाजिक न्याय का अर्थ है समाज का हर व्यक्ति वर्ग, जाति की वजह से विकास की दौड मंे पीछे न रह जावे यह तभी संभव हो सकता है जब समाज से भेदभाव को समाप्त किया जावे। भारत में आज भी कई लोग अपनी कई मूल जरूरतों के लिये न्याय प्रक्रिया को नही जानते है जिससे कई बार उनके मानवाधिकार का हनन होता है जिससे उनके अधिकारो से वंचित होना पडता है। इसी कार.ा सामाजिकन्याय दिवस मनाया जाता है।

 गहरीलाल एवं  अनिता वैरागी, सदस्य चाईल्ड लाईन ने बताया कि बालश्रम तथा बाल विवाह इस जिला का ज्वलंत मुद्दा है। इस हेतु सरकारी संस्था तथा गैर सरकारी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही कर राजसमंद जिला को बालश्रम तथा बाल विवाह मुक्त करवाया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशासन तथा गैर सरकारी संगठन द्वारा बाल विवाह रूकवाने की कार्यवाही करवायी जाती है साथ ही उन्होंने चाईल्ड लाईन के हेल्पलाईन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर किशन लाल कुमावत एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहें। ज्ञातव्य है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समितियो द्वारा जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!