जिला स्तरीय गांधी दर्शन शिविर 16-17 को

उदयपुर, 13 जनवरी। राज्य सरकार के शांति व अहिंसा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 व 17 जनवरी को नगर निगम के सुखाडि़या रंगमंच में होगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को सुबह 9 से 10 गांधी ग्राउण्ड से शहीद स्मारक नगर निगम तक अहिंसा मार्च का आयोजन होगा। 11 बजे उद्घाटन सत्र, 12 बजे से 1.30 बजे तक, दोपहर 2.30 से 4 बजे तक तथा 4.30 से 6 बजे तक गांधी दर्शन पर व्याख्यान होंगे। शाम 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दूसरे दिन 17 जनवरी को सुबह 9 बजे गांधी प्रतिमा गुलाबबाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। 11 से 11.45 बजे हार्टफुलनेस मेडिटेशन, 11.45 बजे से 1.30 बजे तक तथा 2.30 बजे से 4 बजे तक व्याख्यान का आयोजन होगा और इसके पश्चात समापन सत्र आयोजित होगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी जिला परिषद सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यूआईटी सचिव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आयोजन से संबंधी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए है।

उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2023 का शुभारंभ आज से
उदयपुर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2023 का आयोजन नगर निगम परिसर टाउनहॉल में शनिवार 14 जनवरी को होगा। 24 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में देशभर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहें उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मेले की तैयारियों का जायजा लेकर इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए और सभी विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आमजन से मेले का लाभ लेने का आह्वान किया है जिससे यहां आए आर्टिजनों की बिक्री के साथ ही उनका आजीविका संवर्धन हो सके।
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाडि़या ने बताया ग्रामीण विकास विभाग इस मेले का आयोजन प्रति वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित करता है इसी क्रम में वर्ष 2023 का यह मेला उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर की लगभग 100 स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादो की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी। मेले में उदयपुरवासियों को समूहो द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सामग्री वाजिब दामो पर उपलब्ध होगी। मेले को लेकर उदयपुर में काफी उत्साह हैै। मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम हर वार्ड में होगा योजनाओं का प्रचार
उदयपुर 13 जनवरी। राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम अंतर्गत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं योजनाओं में लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए जिला कलेक्टर ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर उनका हाथों-हाथ पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।
विभिन्न योजनाओं का करेंगे प्रचार-प्रसार
शहर में आयोजित होने वाले शिविरों में सरकार की जन आधार योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एकल नारी पेंशन योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जननी सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में पार्षदों तथा विभागीय अधिकारियों की भूमिका अहम होगी।
शिविरों में हो समुचित व्यवस्थाएं:कलेक्टर
कलेक्टर ने इन शिविरों में ई-मित्र एवं टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि विभागीय अधिकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को प्रदान करने हेतु शिविर में कर्मचारियों की उपसाठीती सुनिश्चित करें जिससे कि अधिकाधिक लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शिविर उपरांत शिविर में प्राप्त एवं निस्तारण आवेदन तथा जंसमस्याओं की सूचना गूगल फोरम में उपलध कराने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत समिति स्तर पर नन्दीशाला खोलने की प्रक्रिया शुरू
उदयपुर, 13 जनवरी। पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रम में निराश्रित नर गौवंश, नन्दी के संरक्षण के लिए संचालित पंचायत समिति नंदीशाला जनसहभागिता योजना में जिले की सभी पंचायत समिति स्तर पर नन्दीशाला खोलने का प्रावधान है। विभाग के उपनिदेशक डॉ. शक्ति सिंह ने बताया कि इस संबंध में विभाग की ओर से निविदा जारी कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
डॉ. सिंह ने बताया कि इसके लिए पात्रता की निर्धारित शर्तों के अनुसार नवस्थापित नन्दीशाला में 1 वर्ष में न्यूनतम 250 नंदियों को संधारित किया जाता है। प्रत्येक पंचायत समिति में बजट राशि 1.57 करोड की कुल लागत जिसमें संस्था व दानदाता का अंशदान (10 प्रतिशत्) व राज्यांश (90 प्रतिशत्) है। पक्के निर्माण हेतु सहायता राशि 3 किस्तों में देय (प्रथम किश्त् 40 प्रतिशत द्वितीय किश्त 40 प्रतिशत व तृतीय किश्त 10 प्रतिशत है। नवनिर्मित नन्दीशाला के लिए 10 बीघा भूमि या 16000 वर्गमीटर संस्था के स्वयं के स्वामित्व, लीज या आवंटन होना आवश्यक है। इस योजना में कोई भी एनजीओ गौशाला, संस्था, ट्रस्ट आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग उदयपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

संसदीय स्थायी समिति 17 को उदयपुर दौरे पर
उदयपुर 13 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण पर संसदीय स्थायी समिति मंगलवार 17 जनवरी को उदयपुर भ्रमण पर रहेगी। यह समिति यहां टीआरआई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, विशेष योग्यजनों से संबंधित विभाग व संस्थाएं, बैंक आदि के साथ चर्चा करेंगी।
प्राप्त कार्यक्रम अनुसार पंजाब नेशनल बेंक को यात्रा के समन्वय एवं व्यवस्थाओं के लिए नोडल बनाया गया है। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने आगंतुक कमेटी के उदयपुर प्रवास कार्यक्रमानुसार समन्वय कार्य, आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि सभी व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव रहेंगी दौरे पर
उदयपुर 13 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव बी राधिका चक्रवर्ती 16 एव 17 जनवरी को उदयपुर भ्रमण पर रहेंगी। वे 17 जनवरी सुबह ‘युवाओं में नशे के प्रभाव’ विषय पर आयोजित अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम तथा अन्य बैठकों में भाग लेंगी। जिला कलेक्टर ने चक्रवर्ती के भ्रमण को लेकर विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!