जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पुनर्वास में सहायता

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का पुनर्वास कर आश्रय दिलाने में सहायता की। महिला की मानसिक स्थिति अत्यंत गंभीर होने एवं कुछ समय से लावारिस अवस्था में पाये जाने पर प्राधिकरण ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्यवाही की।
प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय के ई-मेल पर शक्ति सदन सेवा मन्दिर द्वारा पत्र प्रेषित कर मानसिक रूप से विमंदित महिला के बारे में जानकारी देकर सुरक्षित पुनर्वास हेतु सूचित किया गया जिस पर प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रयास कर महिला को आशाधाम, उदयपुर स्थित पुनर्वास केंद्र में भेजा गया जहां उसे सुरक्षित वातावरण और नियमित देखभाल मिल सके। इस प्रयास से महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है और वह धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर बढ़ रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!