जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राघवेंद्र काछवाल, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे संतोष अग्रवाल द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 111 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं पाया गया। चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया।
अग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हैं। बंदियों से वार्ता करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। वक्त निरीक्षण जेल उपाधीक्षक, हेमन्त साल्वी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!