-इवीएम से संबंधित प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना होरू जिला निर्वाचन अधिकारी
डूंगरपुर, 4 अक्टूबर। चौरासी विधानसभा उप चुनाव 2024 की आरंभिक तैयारी को लेकर समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ईडीपी सभागार आयोजित हुई। बैठक में आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग, मतपत्र, मीडिया, कानून व्यवस्था, ईवीएम, भंडार, यातायात सहित अन्य सभी प्रकोष्ठों में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर गठित सभी प्रकोष्ठ अपनी भूमिका और कार्य व्यवस्था को पूरी तरह समझ लें। इवीएम से संबंधित प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना होनी चाहिए। निर्वाचन से संबंधित गाइडलाइन और निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों के बीच आपस में समन्वय हो व सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों से मतदान दल गठन, क्रिटिकल, वनरेबल मतदान केंद्रों, वेबकास्टिंग, शैडो एरिया, शांति और कानून व्यवस्था, ईवीएम रिसीप्ट और डिस्पैच व्यवस्था, मतदान दल गठन, आदर्श आचार संहिता, एकीकृत नियंत्रण कक्ष, स्वीप, रूट चार्ट, यातायात, प्रशिक्षण, शिकायत निराकरण, मतपत्र, ईवीएम आदि से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की ओर से जारी किए गए सभी निर्देशों और गाईड लाईन का गहराई से अध्ययन करने और सभी सूचनाएं निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र धाकड़ ने निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ व स्वीप प्रभारी हनुमान सिंह राठौड़ ने स्वीप से संबंधित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़,जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी उपस्थित रहे।