आत्मसंतुष्टि तभी मिलती है जब कार्य मन से होः जोशी
प्रतापगढ़, 16 जनवरी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी की अध्यक्षता में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में सांसद जोषी ने मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना व मिड-डे-मिल योजना आदि योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। दिशा बैठक में गत बैठक कार्यवाही की भी समीक्षा की गई।
जिले मे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जैविक खेती की काफी संभावनाएं
सांसद ने योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली व सभी अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जैविक खेती की काफी संभावनाएं है। जिले में लहसुन, मक्का, सोयाबीन जैसी फसलों का मूल्य संवर्धन करके किसानों को अतिरिक्त आय उपलब्ध करवाई जा सकती है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा की यदि योजनाओं के लाभ से कोई भी व्यक्ति वन्चित रहता है तो यह हम सब की विफलता है। समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा ने बताया कि सुगम्य भारत अभियान के तहत नए सरकारी भवनों को रैम्प निर्माण के माध्यम से दिव्यांग हेतु सुलभ बनाया जा रहा है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों व जिले के लीगेसी वेस्ट अभियान की भी चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा ने आयुष्मान भारत मिशन, क्रिटिकल केयर वार्ड आदि के बारे में बताया।
बैठक में नगर परिषद की सभापति रामकन्या गुर्जर, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, प्रमुख जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—
शीत लहर के कारण विद्यालय के समय में बदलाव
प्रतापगढ़, 16 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने आदेष जारी कर बताया कि जिले में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयांे में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए 16 से 21 जनवरी तक विद्यालय का समय प्रातः 10 बजे किया गया है।
—
ई-श्रम व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन टास्क फोर्स कमेटी की बैठक 17 को
प्रतापगढ़ 16 जनवरी। ई-श्रम व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की गई है।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में विभाग में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सूचना लेकर उपस्थित रहेंगे।