जिला कलक्टर ने किया शहर का दौरा, शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ किया आयड़ सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन

उदयपुर, 10 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता मंगलवार को सिटी राउण्ड पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से कराए गए कार्यों का अवलोकन किया। शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ आयड़ नदी सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर नदी सीमा में चिन्हित अतिक्रमणों का मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन, किशन पोल तथा माछला मगरा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया।
जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सर्किट हाउस से शहर के दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीपंसिह सांगावत भी साथ रहे। श्री मेहता सर्वप्रथम आयड़ पुलिया पर पहुंचे। वहां शहर विधायक ताराचंद जैन भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर एवं विधायक ने बायीं तरफ नदी पेटे में उतर कर स्मार्ट सिटी की ओर से कराए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कलक्टर को सौंदर्यीकरण के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने रखरखाव व सफाई कार्य ठेकेदार को नदी पेटे में निर्मित पाथ-वे तथा आसपास की सफाई प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण किए जाने की बात कही। विधायक श्री जैन ने जिला कलक्टर को आयड़ पुलिया से लेकर सीपीएस स्कूल छोर तथा उससे आगे तक आयड़ नदी के सीमांकन के दौरान चिन्हित किए गए अतिक्रमणों का अवलोकन कराया। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कमेटी गठित करते हुए संबंधित व्यक्तियों के पास उपलब्ध दस्तावेजों का अच्छी तरह से परीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर कुम्हारों का भट्टा होते हुए बस स्टैण्ड के पार्श्व में नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचे। वहां उन्होंने कचरा संग्रहण, पृथक्करण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
किशनपोल दरवाजा विकास कार्यों का अवलोकन
जिला कलक्टर श्री मेहता किशनपोल दरवाजा पहुंचे। वहां स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सांगावत ने किशनपोल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने किशनपोल में संचालित पुलिस चौकी का अवलोकन किया। साथ ही दरवाजे के अंदर पुलिस की ओर से रखवाए गए वाहनों को हटवाने की आवश्यकता जताई। इसके लिए उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक विरासत किशनपोल में निर्मित ओपन ऑडिटोरियम का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन
जिला कलक्टर श्री मेहता ने माछला मगरा स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया। उन्होंने जलापूर्ति, प्लांट की क्षमता, संचालन की तकनीक, भविष्य की आवश्यकता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने प्लांट की छत से पूरे शहर का विहंगम नजारा भी देखा तथा शहर के प्रमुख स्थलों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीपसिंह सांगावत, एसीईओ केपी सिंह चौहान, नगर निगम एसई मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता दिनेश पंचौली आदि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!