जिला कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स समिति की बैठक

प्रतापगढ़, 08 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं और सड़कों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं और इसके कारणों पर गहराई से चर्चा की। बैठक के दौरान ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक प्रबंधन, ब्लैक स्पॉट, साइन बोर्ड, यातायात नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार करने, आपातकालीन सेवाओं और एंबुलेंस रिस्पॉन्स टाइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने स्थानीय आवश्यकता व दुर्घटना कारणों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न डाटा को नियमानुसार संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने और विभिन्न लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए भी कहा।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए। इसके अतिरिक्त, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित और सही उपचार दिया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में सुझाव दिए। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!