त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़ 12 जनवरी । जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आज उनके कक्ष में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर निर्माण कार्यों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने बैठक में डीएमएफटी से स्वीकृत कार्यों की अद्यतन सूचना ली एवं नये कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की । उन्होंने पुराने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने नए स्वीकृत कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, हरि सिंह मीणा जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला एवं डीएमएफटी के सदस्य सहित बेगू चित्तौड़ एवं निंबाहेड़ा के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे ।