जिला कलक्टर ने ली स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक 

प्रतापगढ़,9 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी केंद्र में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की  बैठक आयोजित की गयी। बैठक में  छोटीसादडी, अरनोद, दलोट, प्रतापगढ़, धमोतर, धरियावद, पीपलखूंट, सुहागपुरा आदि पंचायत समितियां वीसी के माध्यम से जुड़ी रही। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, कम्युनिटी सेनेटरी काम्प्लेक्स, ओडीएफ प्लस गाँव, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी ली ।
      कलक्टर यादव ने अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ़ सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को सुनिश्चित करने व जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देकर समुदाय और पंचायतीराज संस्थाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, कम्युनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने व सभी पूर्ण सीएचसी की जिओ टैगिंग करने, भुगतानों को शीघ्र करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित 
प्रतापगढ़,9 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालाय परिसर में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घर-घर जल संबंध में  स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तु स्थिति, वृहद परियोजना की प्रगति, विद्यालयों व आंगनबाड़ी में पेयजल, पाइप लाईन से नल कनेक्शन, आई.एम.आई.एस वेबसाइट की एम.पी.आर. पर इन्द्राज व नये एफ.एच.टी.सी., आई. एस. ए. द्वारा किये जा रहे कार्यों  की समीक्षा की गई।
          उन्होंने मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में भी चर्चा की और साथ ही एफटीएचसी लक्ष्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को विद्यालयों व आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीप खराडी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लाइट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा
प्रतापगढ़,9 जनवरी।
 लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित की गयी। उन्होंने सभी अधिकारियों को बकाया प्रकरणों के समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय न्यायालयों में संस्थित/विचाराधीन न्यायिक प्रकरणों की लाइट्स सॉफ्टवेयर पर प्रविष्टि/अपडेशन करते समय उनकी प्रकृति के अनुसार कलर कोडिंग जैसे रेड/ऑरेंज /ग्रीन के रूप में अंकित किया जाए व माननीय न्यायालयों में विचाराधीन विभागीय न्यायिक प्रकरणों में जो रेड कैटेगरी के है और न्यायिक अवमानना सम्बंधित है कि विशेष रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बताया की लाइट्स सॉफ्टवेयर पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि/अपडेशन करने में किसी भी तरह की समस्या हो तो विधि अनुभाग, जिला कलक्टर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित 
प्रतापगढ़,9 जनवरी। नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं पदाधिकारीयो के लिए एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन जिले की प्रतापगढ़ तहसील के ग्राम कुणी में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विकास प्रबंधक महेन्द्र डूडी, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड,प्रतापगढ़-चितौड़गढ़ सुनील मोर्य, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा प्रतापगढ़ संजय शर्मा, डायरेक्टर बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, राजीविका के जिला मैनेजर गिरधारी व क्लस्टर मेनेजर रविना की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कसेरा द्वारा 50 स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यो को महिला सशक्तिकरण, वित्तीय साक्षरता व स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र की जानकारी दी गई। जिला विकास प्रबंधक महेन्द्र डूडी ने  महिलाओ से चर्चा करते हुये बताया कि स्वयं सहायता समूह विभिन्न प्रकार के रोजगार कर सकते हैं जैसे आवंलाकेंडी, आवंले का  मुरब्बा, पापड़, चियासीड, जूट के बेग, बिस्किट, मिट्टी की बोतल, सेन्टेड मोमबत्ती, वर्मीकम्पोस्ट, सहजन की फली का पाउडर, लहसुन का पावडर आदि। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेकर रोजगार द्वारा महिलाये अपनी आय को बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया की महिलाये सोच विचारकर रोजगार करने के बारे में बताये, नाबार्ड द्वारा महिलाओ की रुचि के अनुसार ग्राम कुणी मे प्रशिक्षण दिया जा सकता है। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान के डायरेक्टर संजय शर्मा द्वारा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी महिलाओ को दी गई। जिला अग्रणी प्रबंधक सुनील मोर्य द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी व स्थानीय बैंको में आने वाली समस्याओ के बारे में महिलाओ से जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के जिला समन्वयक प्रवीण शर्मा ने किया व आभार संस्था के परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कसेरा ने करके कार्यक्रम का समापन किया ।
जिला एंव राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार आवेदन की अब अंतिम 10 जनवरी तक 
प्रतापगढ़,9 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन व सम्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन श्रेणियों में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली या खेलकूद/कला/संस्कृति/शिक्षा/स्वास्थ्य/उद्यमिता/रोजगारोत्पादक गतिविधि में उत्कृष्ट योगदान और महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में अनुसंधान/खोज करने वाली संस्था/व्यक्ति,विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं में किए गए कार्यों और नवाचारों के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला एंव बाल विकास कर्मी/आंगनवाड़ी कार्यमर्ता/सहायिका/साथिन,महिलाओं/बालिकाओं की बेहतरी के लिए आर्थिक योगदान श्रेष्ठ दानदाता/श्रेष्ठ सीएसआर कंपनी,प्रदेश में महावारी स्वास्थ्य व प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था/एनजीओ वर्ग शामिल है।
      महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नेहा माथुर ने बताया की आवदेन प्रपत्र व दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट http://wcd.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य स्तर पर आवेदन  imspawads2023@gmail.com पर 10 जनवरी को सायं 5 बजे तक प्राप्त किए जाएगें। उन्होने यह भी बताया  कि जिला स्तर पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी गई है। आवदेनकर्ता निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग,बगवास रोड़, प्रतापगढ़ में 10 जनवरी को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने आवेदकों को  आवेदन पत्र भरते समय आवेदन पत्र में दिये गये निर्देशों का अवलोकन कर निर्देशों का पूर्ण पालना करने को कहा है।
पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 30 जनवरी तक 
प्रतापगढ़,9 जनवरी। पशुपालन विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 14 से 30 जनवरी 2023 तक पशु कल्याण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. श्रीनिवास सांवले ने बताया कि प्रत्येक पशु चिकित्सालय पर पशु कल्याण गोष्ठी का आयोजन कर व्यवहारिक रूप से पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े जन्तुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जाग्रत करने के लिए  विभागीय कार्मिक अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ बांझपन निवारण व पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभान्वित करेंगे। पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान एस्केड योजना के अंतर्गत जिला व ब्लॉक स्तरीय अवेयरनेस शिविरों  का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कृमिनाशक औषधि का उपयोग, खुरपका-मुँहपका रोग, ग्लैंडर्स एवं लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस पखवाड़े में लावारिस पशुओं, गौशालाओं व  पशुओं के संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण, कृमिनाशक दवा पिलाना आदि कार्य किये जाएंगे। पशुओं के प्रति दया, करुणा और कल्याण के लिए लोगों में जागृति व क्रूरता निवारण हेतु वातावरण निर्माण के उद्देश्य से शिक्षण संस्थाओं, पंचायत मुख्यालयों, गौशालाओं आदि में सभाओं एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। पशु चिकित्सा कर्मियों द्वारा अपने नजदीकी गौशालाओं में जाकर ठंड से पीड़ित पशुओं को राहत देने हेतु सम्बन्धित गौशाला प्रबंधन/पशुपालक से योग्य उपाय किये जायेंगे। पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान गणतंत्र दिवस व सर्वोदय दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया की इन दोनो दिवस में समस्त पशु-पक्षियों का वध करना व मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!