प्रतापगढ़,22 अगस्त। रात्रि चौपाल के आयोजन का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सुहागपुरा के सेमलिया में रात्रि चौपाल आयोजित की। जिसमें राउमावि सेमलिया में एडीएम विनय पाठक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
रात्रि चौपाल में, जिला कलक्टर ने आमजन से उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
आमजन ने बिजली, सड़क और अन्य बुनियादी समस्याओं के बारे में जिला कलेक्टर को बताया। जिला कलक्टर ने इन समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और नियमानुसार त्वरित कार्रवाई के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।