जिला कलक्टर ने ली बैठक दिए निर्देश, योजनाओ का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – प्रकाश चन्द्र शर्मा, असाक्षरो को नवभारत साक्षरता अभियान से जोडने का आव्हान।

बांसवाडा, 14 फरवरी / जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियो को निर्देश दिये हैं कि विभागीय योजनाओ व कार्यक्रमो की क्रियान्विती समय पर हो यह सुनिश्चित करें ताकि योजनाओ का लाभ पात्र व जरूरतमन्द को समय पर मिल सकें। श्री शर्मा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं नवभारत साक्षरता कार्यकम सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें। जिला कलक्टर ने वित वर्ष की समाप्ति को देखते निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें। जिला कलक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत नव भारत साक्षरता अभियान,मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शुद्ध पेयजल, जन जन का स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पर्यावरण संरक्षण एवं वृद्धि, ग्रामीण सड़क योजना, विद्युत कनेक्शन व संबधित समस्याएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए ।   श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा ने जनकल्याणकारी योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत योजना से शत-प्रतिशत जोड़ने ,सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को जोडने के कार्यक्रम में सहयोगी बने । उन्होने बांसवाडा जिले को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 18400 असाक्षरो को नवभारत साक्षरता पोर्टल पर चिन्हित कर देने के कार्य को पूर्ण करने के साथ अब साक्षरता से सम्बद्ध अग्रीम गतिविधियो को प्रभावी ढगं से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये की नियमित विभागीय निरीक्षण के दौरान साक्षरता से सम्बद्ध गतिविधियो की जानकारी ले तथा अपने विभागीय कार्मिको को नवभारत साक्षरता अभियान में सहयोग हेतु निर्देश दें। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं इससे सम्बद्ध गतिविधियो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि बांसवाडा जिले के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पोर्टल पर प्रविष्ठियो का कार्य शिक्षा विभागीय अधिकारियो एव अभियान से जुड़े प्रतिनिधियो के सहयोग से पूर्ण किया गया हैं और यह प्रक्रिया जारी हैं। उन्होने बताया कि आनॅलाईन शैक्षिक मार्गदर्शन लिकं व आफलाईन मार्गदर्शन पुस्तिका पीडीएफ साक्षरता प्रतिनिधियो के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होने अभियान की प्रस्तावित गतिविधियो पर प्रकाश डाला। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!