बांसवाडा, 14 फरवरी / जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियो को निर्देश दिये हैं कि विभागीय योजनाओ व कार्यक्रमो की क्रियान्विती समय पर हो यह सुनिश्चित करें ताकि योजनाओ का लाभ पात्र व जरूरतमन्द को समय पर मिल सकें। श्री शर्मा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं नवभारत साक्षरता कार्यकम सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें। जिला कलक्टर ने वित वर्ष की समाप्ति को देखते निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें। जिला कलक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत नव भारत साक्षरता अभियान,मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शुद्ध पेयजल, जन जन का स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पर्यावरण संरक्षण एवं वृद्धि, ग्रामीण सड़क योजना, विद्युत कनेक्शन व संबधित समस्याएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए । श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा ने जनकल्याणकारी योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत योजना से शत-प्रतिशत जोड़ने ,सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को जोडने के कार्यक्रम में सहयोगी बने । उन्होने बांसवाडा जिले को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 18400 असाक्षरो को नवभारत साक्षरता पोर्टल पर चिन्हित कर देने के कार्य को पूर्ण करने के साथ अब साक्षरता से सम्बद्ध अग्रीम गतिविधियो को प्रभावी ढगं से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये की नियमित विभागीय निरीक्षण के दौरान साक्षरता से सम्बद्ध गतिविधियो की जानकारी ले तथा अपने विभागीय कार्मिको को नवभारत साक्षरता अभियान में सहयोग हेतु निर्देश दें। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं इससे सम्बद्ध गतिविधियो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि बांसवाडा जिले के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पोर्टल पर प्रविष्ठियो का कार्य शिक्षा विभागीय अधिकारियो एव अभियान से जुड़े प्रतिनिधियो के सहयोग से पूर्ण किया गया हैं और यह प्रक्रिया जारी हैं। उन्होने बताया कि आनॅलाईन शैक्षिक मार्गदर्शन लिकं व आफलाईन मार्गदर्शन पुस्तिका पीडीएफ साक्षरता प्रतिनिधियो के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होने अभियान की प्रस्तावित गतिविधियो पर प्रकाश डाला। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहें।
Related Posts
-
भीलवाड़ा : विधायक कोठारी ने राज्यपाल के भाषण पर चर्चा करते हुए भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मांगें पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाई
Udaipurviews2 days agoभीलवाड़ा। शहर को प्रदेश सरकार ने एक साल के अल्पसमय में बहुत कुछ दिया है चाहे वो भीलवाड़ा को नगर निगम का दर्जा देना हो या फिर टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन देने की घोषणा हो, भीलवाड़ा... -
60 भगवा रंग की साइकिल वितरित
Udaipurviews4 days agoबांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में कक्षा नवमी में अध्ययनरत बालिकाओं को भगवा रंग की साईकिल सरपंच राजेन्द्र कुमार चरपोटा के मुख्य आतिथ्य में,वार्ड पंच लाल सिंह, हरदू... -
बांसवाड़ा: वासुदेव की भक्ति ही मोक्ष का आधार- इस्कॉन
Udaipurviews1 week agoबांसवाड़ा। इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा के साधक मण्डल भागवत गीता वितरण ओर प्रचार जिले में करने में लगा है। निकटवर्ती तलवाड़ा गांव स्थित प्राण निताई पुनित प्रभु के निवास पर आहूत ... -
बांसवाड़ा में माही महोत्सव की धूम जारी,मंगलवार को ध्यान योग शिविर में क्षेत्रवासियों ने उत्साह से लिया हिस्सा
Udaipurviews1 week agoध्यान योग की विभिन्न क्रियाओं से किया आत्मिक शान्ति और आनन्द का अनुभव बांसवाड़ा, 28 जनवरी/बांसवाड़ा में चार दिवसीय परम्परागत माही महोत्सव की धूम जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवा... -
सुथार समाज का सामाजिक सम्मेलन व खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Udaipurviews4 weeks agoघाटी उतार बी ने जीता खिताब बांसवाड़ा-डूंगरपुर 31 दिसम्बर, गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज जिला डूंगरपुर बांसवाडा के आठ चोखला की 16 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह स... -
बांसवाड़ा : युवा महोत्सव लियो इन्टरनेशनल परिसर में मनाया गया
Udaipurviews2 months agoमनोहारी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, वक्ताओं ने आयोजनों को बताया यादगार कहा - कला-संस्कृति और साहित्य परम्पराओं के संरक्षण पर जोर बांसवाड़ा, 11 दिसम्बर/ब्लॉकस्तरीय यु...