जिला कलक्टर सिंह ने रात्रि चौपाल में गंभीरता से सुनी परिवेदनाएं

-आयुर्वेद भवन नव-निर्माण, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने की परिवेदना को प्रमुखता से रखा ग्रामवासियों ने
डूंगरपुर, 13 सितंबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार पादरडी बड़ी रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना तथा निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए। पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत पादरडी बड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने आयुर्वेद औषधालय के भवन का नव निर्माण, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने आदि परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा। जिला कलक्टर सिंह ने एक-एक कर परिवादी को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागाध्यक्ष से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को जिन परिवेदनाओं का समाधान जिला स्तर पर ही संभव है, उन्हें त्वरित गति से निस्तारित करने तथा जिन परिवेदनाओं में उच्च एवं सक्षम स्तर से निस्तारणध्स्वीकृति स्वीकृति आवश्यक है उस पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
रात्रि चौपाल का उद्देश्य प्रशासन पहुंचे आमजन तक
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने रात्रि चौपाल में मौजूद समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम वासियों से मौका उपस्थिति परिचय करवाते हुए कहा कि पूरे जिले का प्रशासन दुरुस्थ गांव क्षेत्र में रात्रि चौपाल के माध्यम से मौजूद रहता है। इसका उद्देश्य यही है कि जो लोग प्रशासन तक अपनी परिवेदनाएं नहीं पहुंचा पाते है उन तक प्रशासन रात्रि चौपाल के माध्यम से रूबरू होता है ताकि उनकी परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी से वस्तुस्थिति जानकर नियमानुसार निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने लोगों से रात्रि चौपाल में पहुंच कर अपनी परिवेदनों को प्रस्तुत करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
यह आई परिवेदनाएं
रात्रि चौपाल में आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, फ्लोराइड पानी की अधिकता होने से सोलर फिल्टर लगवाने, जीर्ण शीर्ण आयुर्वेदिक औषधालय भवन का नव-निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत वमासा के गांव पाटिया को राजस्व गांव घोषित करवाने, पेमुदगी में सुधार करवाने, आवासीय मकानों का पट्टा जारी करवाने, बेणेश्वर धाम से अहमदाबाद तक रोडवेज बस शुरू करवाने, पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने, घुमक्कड़ पशुओं से किसानों की फसल बचाने, प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने, सीसी सड़क निर्माण आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
अच्छे कार्यो की हुई सराहना
इस अवसर पर ग्रामवासी कमल किशोर व्यास ने आभार प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, महात्मा गांधी नरेगा तथा विद्युत विभाग में ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य होने से विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही पीएचसी भवन निर्माण की द्वितीय किस्त जारी करवाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान सरपंच लीला देवी, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा श्रवण सिंह राठौड़ विकास अधिकारी भरत कलाल, नायब तहसीलदार उमाकांत पंडया, उप सरपंच कमलेश मकवाना, पूर्व सरपंच राजेन्द्र परमार, महेन्द्र जोशी, नंदलाल मीणा, अंबालाल पुरोहित, गजानंद मोर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!