राजस्व प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें – जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन, आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधित निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटन का विवरण एवं राजकीय कार्यालय, सार्वजनिक श्मशान, कब्रिस्तान एवं खेल मैदान प्रयोजनार्थ निस्तारित व लम्बित प्रस्तावो, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र भूमिहीन व्यक्तियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रकरणों, लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करने, कार्यालय में जनसुनवाई के परिवादों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करते हुए उनका जल्द निस्तारण करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, एडीएम भू. अ. सुरेंद्र पुरोहित,  जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार  सहित
राजस्व विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!