जिला कलक्टर सक्सेना ने कि कुम्भलगढ में जनसुनवाई आमजन की समस्याओं का हो त्वरित निराकण – जिला कलक्टर

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

राजसमंद।  जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना  ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जिससे आमजन को जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकण हो और उनको राहत मिल सके ।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार द्वितीय गुरूवार को  जिले के उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है । इसी क्रम में आज  आज गुरूवार को जिले के कुम्भलगढ पंचायत समिति  में जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को सुना।

् इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकरणो ंको सुनकर उनके लिये सम्बनिधत अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देश दिए ।    जनसुनवाई मे ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के  कुल  21 प्रकरण प्राप्त हूए जो कि संबंधित विभाग को जॉच कर निस्तारित करने के लिए निर्देश प्रदान किये गए एवं विभाग वार प्रकरण शीघ्र निस्तारण करने के लिये निर्देश दिये।

 इस अवसर पर   जनसुनवाई में राजस्व विभाग के कुल 5 प्रकरण , पंचायतीराज विभाग के कुल 9 प्रकरण ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 5 प्रकरण ,पी.डब्लू.डी.विभाग के कुल 2 प्रकरण प्राप्त हुए। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी और कार्मिक व परिवादी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर सक्सेना ने  कुम्भलगढ में विधालय का औचक निरीक्षण किया

 जिला कलक्टर सक्सेना ने आज गुरूवार को जिले के कुम्भलगढ में सेठ चम्पालाल सागरमल कोठारी राजकीय उच्च् माध्यमिक विधालय गजपुर का  औचक  निरीक्षण किया ।

 इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में जाकर विधार्थियो से पढाई के बारे में जानकारी ली और बच्चों से विभिन्न प्रकार के उनके अध्ययन आदि के बारे जानकारी ली । इसके साथ ही उन्होंने विधालय की व्यवस्थाओं ,क्लास आदि के बारे में पूछा और उन्हें मन लगाकर पढने के लिये प्रेरित किया।

 इस अवसर पर स्कूल के अध्यापको से आवश्यक जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये । इसके साथ ही पूरे विधालय का घूम कर निरीक्षण किया और जायजा लिया। इस अवसर पर विधालय के स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।

सिलिकोसीस बिमारी श्रमिकों के स्वास्थ्य जॉंच एवं जागरूकता हेतु षिविर आयोजित

  राज्य सरकार के निर्देषों के क्रम में शासन एवं निदेषालय के आदेषों की पालना में  अतिरिक्त निदेषक (खान) उदयपुर जोन, उदयपुर अधिक्षण खनि अभियन्ता राजसमंद वृत्त  द्व खान विभाग राजसमन्द प्रथम, जिला क्षय निवारण विभाग राजसमन्द  व मैसर्स आर के मार्बल प्रा.लि.  के संयुक्त तत्वाधान में  मार्बल खनन क्षैत्र मोरवड़ मे मार्बल की खान पर खान सुरक्षा एवं  सिलिकोसीस बिमारी से संबंधित श्रमिकों के स्वास्थ्य जॉंच एवं जागरूकता हेतु षिविर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!